स्वरा भास्कर हुईं कोरोना पॉजिटिव, परिवार भी वायरस की चपेट में, घर में क्वारंटीन

भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। तीसरी लहर में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के आंकड़े को पार कर गया। 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 16 हजार 990 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस में 85,958 की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर से इस बार बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है। सबके बीच कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar Corona Positive) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वरा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट के जरीए दी है।

स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी कि वह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। स्वरा ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले से सिर दर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे। इसकी जांच उन्होंने जब कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। साथ ही उनका परिवार वायरस की चपेट में आ गया। स्वरा ने अपने फैंस से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील भी की है।

स्वरा भास्कर अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें 5 जनवरी को लक्षण महसूस हुए हुए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी। स्वरा का परिवार भी आइसोलेशन में है, क्योंकि उनमें भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

स्वरा जानकारी देते हुए लिखती हैं, 'हेलो कोविड, अभी मुझे अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। खुद को क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है। बुखार, सर दर्द और चीजों को स्वाद ना कर पाने जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। डबल वैक्सीन मैंने ली है तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। परिवारवालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं। आप लोग भी सुरक्षित रहें।'

स्वरा भास्कर से पहले एक्टर जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, अलाया एफ और एकता कपूर (Ekta Kapoor) कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।