पाकिस्तानी ATC की रवीना टंडन ने करी तारीफ, कहा - जब मानवता पॉलिटिक्स से जीत गई...

बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एटीसी ने अपनी सूझबूझ से भारत से ओमान जा रहे एक विमान को बेहद खराब मौसम में हादसे का शिकार होने से बचा लिया था। ओमान एयरलाइन की उड़ान संख्या 276 भारतीय शहर जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट जा रही थी। इसमें 150 लोग सवार थे। पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर द्वारा मदद के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने पाकिस्तान एटीसी द्वारा की गई मदद की सराहना करते हुए कहा कि 'जब मानवता पॉलिटिक्स से जीत गई। पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने जयपुर से मस्कट फ्लाइट को अनहोनी से बचाया।'

दरअसल, विमान जब पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में पहुंचा तो उस वक्त मौसम बेहद खराब हो गया। रिपोर्ट में नागरिक उड्डयन के सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि सिंध के इलाके छोर में विमान आसमानी बिजली की चपेट में आ गया था और 2 हजार फीट नीचे आ गया था। इसके बाद विमान के पायलट ने पास के एटीसी स्टेशनों को संकट की जानकारी देते हुए मदद के लिए संदेश भेजे। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के एटीसी ने विमान के पायलट से संपर्क किया। एटीसी ने विमान को पाकिस्तानी उड़ान क्षेत्र से बाहर जाने तक लगातार रूट के बारे में संदेश भेजे और इसे अन्य विमानों से दूर रखते हुए सुरक्षित आगे के रास्ते पर भेजा।