दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए ऋषि कपूर, मास्क लगाकर मिलने पहुंचे रणबीर

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) वायरल को बुखार की वजह से एक बार फिर मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पिछले सप्ताह उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें वायरल फीवर की वजह से दो दिन पहले मुंबई के श्री एच आर रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एडमिट किया गया था। वह ठीक हैं और फिक्र की कोई बात नहीं है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने पिता से मिलने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल जाते वक्त रणबीर कपूर ने मास्क पहन रखा था।

इससे पहले हाल ही में दिल्ली में शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था। बाद में उन्होंने ट्वीट करके फैन्स को बताया था कि दिल्ली के प्रदूषण के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल से निकलने के बाद ऋषि ने लिखा था कि अब उनकी सेहत ठीक है। उन्होंने उनकी अच्छी सेहत की दुआ करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया। हालांकि सूत्रों की मानें तो जिस दिन उन्होंने ये ट्वीट किया उसी दिन उन्हें दिल्ली से ले जाकर मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट कर दिया गया था।

बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में कैंसर का इलाज कराकर गत वर्ष सितंबर में भारत लौटे थे। अभिनेता करीब एक साल तक अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे थे।

ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी बीमारी के लौट आने की अटकलों के बारे में कपूर ने सोमवार को टि्वटर पर स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण की वजह से मुझे इनफेक्शन हो गया, क्योंकि मेरा न्यूट्रोफिल काउंट कम है। इसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

अभिनेता ने कहा, मुझे हल्का बुखार था, डॉक्टरों को लगा कि निमोनिया हो सकता था। इसे डिटेक्ट करके हटा दिया गया। लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे थे। मैं उन सभी खबरों पर विराम लगाना चाहूंगा और आप सभी का मनोरंजन करने और आपसे प्यार करने को उत्सुक हूं। मैं अब मुंबई में हूं।