एसिड अटैक के बाद भी नहीं बदला निर्णय, अपने निर्णय पर कभी पछतावा नहीं हुआ: लक्ष्मी अग्रवाल

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बॉयोपिक ‘छपाक’ में लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। निर्देशन की कमान मेघना गुलजार के हाथों में जो बॉलीवुड को तलवार और राजी सरीखी फिल्में दे चुकी हैं। गत शुक्रवार 5 अप्रैल को लक्ष्मी अग्रवाल जयपुर में फिक्की फ्लो जयपुर की ओर से हुए स्पीकर्स फेस्ट में शामिल होने के लिए जयपुर आई थीं। इस अवसर पर श्रोताओं से रू-ब-रू होते हुए लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि जब कोर्ट में जज ने मुझसे कहा कि कसूरवार आपसे शादी करना चाहता है तो मेरा जवाब था कि एसिड से इसने मेरा चेहरा बदला है फैसला नहीं।

लक्ष्मी अग्रवाल कहती है कि एक लडक़ी अपनी इच्छा से इस सोसायटी में जीने की कोशिश करे तो उससे बदला लिया जाता है। मेरी सहेली के भाई ने मुझे प्रपोज किया। मेरी ना का बदला उसने मेरे चेहरे पर एसिड फेंक कर लिया। सात सर्जरी के बाद भी नॉर्मल नहीं दिख सकी। जज ने मुझसे जब कहा कि कसूरवार तुमसे शादी करने को तैयार है तो भी मेरा जवाब ना ही रहा। उसने तो सिर्फ एक बार एसिड से अटैक किया लेकिन समाज के तानों और दया दृष्टि ने बार-बार मुझ पर हमला किया। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। मुझे कभी भी अपने निर्णय पर पछतावा नहीं हुआ।