रुकी रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग, 4 क्रू मेंबर्स पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 के चलते रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग रोकनी पड़ गई। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी और जानकारी के मुताबिक क्रू के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है। फिल्म की शूटिंग के लिए रजनीकांत पिछले हफ्ते चेन्नई से रवाना हुए थे और उन्हें नयनतारा के साथ हैदराबाद में फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग 29 दिसंबर तक पूरी करनी थी। हालांकि बीच में ही टीम के सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने से फिल्म की शूटिंग प्रभावित हुई है और अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फिल्म की शूटिंग दोबारा कब शुरू की जा सकेगी। इस फिल्म का निर्देशन सिरुथई सिवा कर रहे हैं। इस फिल्म में नयनतारा और कीर्ती सुरेश अहम रोल में नजर आने वाली हैं।

रजनीकांत समेत फिल्म से जुड़े दूसरे लोग अब लगभग 2 हफ्ते के लिए खुद को क्वारंटीन करेंगे। हालांकि, रजनीकांत और दूसरे सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स और रजनीकांत के पब्लिसिस्ट रियाज अहमद ने भी इस खबर को कंफर्म किया है। रियाज अहमद ने बताया कि क्रू के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रजनीकांत और अन्य की रिपोर्ट निगेटिव है। अभी ये तय नहीं है कि रजनीकांत चेन्नई लौटेंगे या फिर खुद को हैदराबाद में ही क्वारंटीन करेंगे। रियाज ने बताया कि आगे की जानकारी का इंतजार है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत स्टारर फिल्म Annathey का निर्देशन शिवा कर रहे हैं और तमिल भाषा में बन रही इस फिल्म में प्रकाश राज व जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे। फिल्म इसी साल दशहरे पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते इसके शूट में देरी हुई। फिर प्रोडक्शन हाउस ने अब इसे अगले साल रिलीज करने का फैसला लिया है।