वर्ष 2013 में फरहान अख्तर ने अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले लेखक निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा को ‘फुकरे’ नामक हास्य कॉमेडी फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया था। बहुत ही छोटे बजट लगभग 20 करोड़ में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया था। चार युवाओं की इस कहानी को मृगदीप ने कुछ इस अंदाज में परदे उतारा कि दर्शक इसको देखकर मस्त हो गए। वर्ष 2017 में इसका दूसरा भाग ‘फुकरे रिटन्र्स’ के नाम से आया। इस फिल्म में अली फजल, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा के साथ पंकज त्रिपाठी को दोहराया गया। पिछली फिल्म को देख चुके दर्शकों ने इस फिल्म को सफलता के नए मुकाम पर पहुँचाया। बॉक्स ऑफिस पर फुकरे रिटन्र्स ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके फिर ट्रेड को हैरान किया। अब समाचार प्राप्त हो रहे हैं इस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग भी जल्द ही बनने जा रहा है।
इस सीरीज के दोनों भागों में नजर आ चुके वरुण शर्मा ने अपने हालिया दिए एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि फुकरे का तीसरा भाग बनना तय है। चूचा के रूप में ख्यात हुए वरुण शर्मा ने कहा कि इसके दोनों भाग बॉक्स ऑफिस पर बड़े हिट रहे थे, जिसे देखते हुए अब इसके तीसरे भाग की तैयारी की जा रही है। इसके तीसरे भाग की कहानी को लिखा जा रहा है। मैं फ्रेंचाइजी के करीब हूँ क्योंकि यह मेरी पहली फ्रैंचाइजी है और मैं चूचा के किरदार के भी बहुत करीब हूँ। उम्मीद है कि हम लोग जल्द से जल्द इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
मृगदीप सिंह लाम्बा के बारे में पिछले दिनों समाचार आए थे कि उन्होंने अब दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस के लिए फिल्म बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिनेश विजन के साथ वे बतौर निर्माता जुड़े हैं। इस बात की स्वीकारोक्ति करते हुए मृगदीप सिंह लाम्बा ने उस वक्त कहा था कि यह सही है कि मैं दिनेश विजन के साथ मिलकर काम कर रहा हूँ लेकिन मैं अभी भी फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के बैनर से जुड़ा हुआ हूँ। उन लोगों की आपसी सहमति के बाद ही मैंने दिनेश विजन के साथ काम करना शुरू किया है।