फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बैनर बन चुके टी सीरीज के भूषण कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी निर्मित फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में फेरबदल करते आ रहे हैं। लगभग एक सप्ताह पहले ही उन्होंने अपनी 4 निर्माणाधीन फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया था, जिनमें अजय देवगन की ‘तान्हाजी’ और जॉन अब्राहम की ‘पागलपंती’ शामिल हैं। अब उन्होंने अपनी एक और निर्मित फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया है।
दिलजीत दोसांझ अभिनीत ‘अर्जुन पटियाला’ अब 19 जुलाई को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म तीन मई को सिनेमा घरों में दस्तक देनी वाली थी। टी-सीरीज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को भूषण कुमार और दिनेश विजान ने को-प्रोड्यूस किया है। कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अर्जुन पटियाला 19 जुलाई को रिलीज होगी।’ फिल्म की रिलीज की तारीख बदलने के पीछे के कारण अभी अज्ञात हैं। रोहित जुगराज निर्देशित इस फिल्म में वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दिलजीत और वरुण पुलिस अधिकारियों के रूप में दिखाई देंगे।
अब अर्जुन पटियाला 19 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर सन्नी देओल निर्देशित फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से टकरायेगी। सन्नी देओल ने गत वर्ष के आखिर में अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि घोषित की थी। इस फिल्म से उनका बेटा करण देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है। हालांकि यह दोनों फिल्में अलग-अलग जोनर की हैं जिसको देखते हुए इनके आपसी टकराव से बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा।