हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) दर्शकों के सामने ‘सोन चिडिय़ा’ में डकैत के रूप में नजर आए थे। फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई, लेकिन सुशांत की चर्चा जोरों पर रही। फिल्म समीक्षकों ने सुशांत के अभिनय की सराहना की। इन्हीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की इस वर्ष नवम्बर में फिल्म ‘दिल बेचारा (Dil Bechara)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जो अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘तानाजी (Tanaji)’ को टक्कर देगी। हालांकि यह मुकाबला सीधा नहीं है, सुशांत सिंह की फिल्म तानाजी के एक सप्ताह बाद प्रदर्शित होगी, जिसके चलते अजय देवगन (Ajay Devgn) को हराना उनके लिए बहुत मुश्किलों भरा होगा।
‘दिल बेचारा (Dil Bechara)’ का निर्देशन कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने किया है। अब तक निर्देशकों को उनकी कथा के अनुसार सितारे उपलब्ध करवाने वाले छाबड़ा की यह पहली निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म के जरिये संजना सांघी (Sanjana Sanghi ) अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ‘दिल बेचारा’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। खास बात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत कि ‘दिल बेचारा’ अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ के एक सप्ताह बाद प्रदर्शित होगी। ‘तानाजी (Tanaji)’ 22 नवम्बर को ‘दिल बेचारा (Dil Bechara)’ 29 नवंबर 2019 को प्रदर्शित होगी।तरण आदर्श ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकरी दर्शकों को दी है। तरण आदर्श ने लिखा- ‘इस नवंबर प्यार अपना रास्ता खोज लेगा! ‘दिल बेचारा (Dil Bechara)’ 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।’ ज्ञातव्य है कि फिल्म का नाम पहले ‘किज्जी और मिन्नी’ रखा गया था लेकिन बाद में अपरिहार्य कारणों के चलते मुकेश छाबड़ा ने इसका नाम ‘दिल बेचारा’ कर दिया। यह फिल्म उपन्यास ‘फॉल्ट इन आर स्टार्स’ पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार इंडिया कर रहा है। वैसे तो संजना सांघी की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे ‘रॉकस्टार’ और ‘हिंदी मीडियम’ नजर आ चुकी हैं लेकिन उनमें उनका किरदार छोटा था। ‘दिल बेचारा’ में संजना लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में सैफ अली खान की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जनवरी माह में ही इसकी लंदन में शूटिंग की है।