वर्ष 2019: पहली डिजास्टर साबित हुई ‘सोन चिडिय़ा’, लाइफ टाइम कारोबार सिर्फ 6 करोड़!

वर्ष की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देने वाले निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के लिए इस प्रदर्शित हुई उनकी दूसरी फिल्म ‘सोन चिडिय़ा’ बॉलीवुड के लिए जहाँ वर्ष की पहली सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई है, वहीं उनके बैनर के लिए भी सवालिया निशान बन गई है। अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘सोन चिडिय़ा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। चम्बल के डकैतों की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी और मनोज बाजपेयी ने अहम् भूमिकाएँ निभाई हैं। शानदार स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की खींच पाने में असफल रही। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने 7 दिनों में केवल 5.50 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म सिनेमाघरों का किराया तक निकालने में असफल साबित हुई है।

फिल्म की लाइफटाइम कमाई की बात करें तो यह करीब 6 करोड़ बताई जा रही है। ‘सोन चिडिय़ा’ फिल्म की कहानी 1970 के समय की है, जब चंबल के बीहड़ों मे डाकुओं का आतंक और उनका ही राज चलता था। डकैत, पुलिस, लड़ाई, हमला जैसी चीजों से भरी होने के बाद भी फिल्म अपराध पर आधारित नहीं है बल्कि अपराध करने के बाद अपराधियों के हालात की कहानी है, जहां राज करने के लिए कई गैंग्स के बीच खूनी लड़ाइयां होती हैं, वहीं सरकार इन डकैतों के राज को खत्म कर चंबल साफ करने के अभियान पर है।

आइए डालते हैं एक नजर ‘सोन चिडिय़ा’ की अब तक की कमाई पर—

शुक्रवार—1 करोड
शनिवार—1 करोड
रविवार—1.50 करोड
सोमवार—80 लाख
मंगलवार—45 लाख
बुधवार—40 लाख
गुरुवार—करीब 35 लाख
कुल कमाई—5.50 करोड़

ऐसा नहीं है कि इस फिल्म में काम करने वाले सितारे अभिनय नहीं जानते हैं। सभी सितारे मंझे हुए आर्टिस्ट हैं इसके बावजूद यह फिल्म सफल नहीं हो सकी है। इस फिल्म की असफलता में सबसे बड़ा हाथ भाषा का रहा है। फिल्म में जिस भाषा में संवाद सितारों से बुलवाए गए हैं वह आम दर्शकों की समझ में नहीं आए। साथ ही इस फिल्म की गति भी बहुत कम है। कहा तो यह भी जा रहा है कि निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने गलत विषय पर फिल्म बनाई है। आज जहाँ बॉक्स ऑफिस पर एक्शन थ्रिलर और कॉमेडी जोनर की फिल्मों के साथ विषय आधारित फिल्मों को सफलता मिल रही है ऐसे में डकैतों पर आधारित फिल्म को देखने के लिए दर्शक तैयार नहीं थे। स्पेशल अपियरेंस में भी मनोज बाजपेई की बेहतरीन ऐक्टिंग के अलावा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) की बेमिसाल ऐक्टिंग भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई में तेजी न ला सकी।