डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी की रिलीज से संकट के बादल हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आर्मी के बैकड्रॉप में बनी इस फिल्म की रिलीज एक बार फिर टल गई है। सेंसर बोर्ड ने अभी इस फिल्म को क्लीयरेंस नहीं दिया है, जिसकी वजह से इसका 9 फरवरी को रिलीज होना संभव नहीं है।
रक्षा मंत्रालय को फिल्म की कुछ बातों पर आपत्ति है, जिसमें संसोधन करने को कहा गया है। एक सूत्र के मुताबिक, 'जैसा कि सभी जानते हैं कि फिल्म 'अय्यारी' आर्मी बैंकड्रॉप पर बनी है, इस कारण से सेंसर पहले रक्षा मंत्रालय की इस फिल्म पर राय लेना चाहती है।'
‘अय्यारी’ को देखना चाहता है रक्षा मंत्रालयदरअसल फिल्म में आर्मी में फैले भ्रष्टातार की पोलखोल की गई है। जिस वजह से फिल्म ने रक्षा मंत्रालय का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक टीम तैयार की जाएगी जिसका काम होगा कि वो ‘अय्यारी’ को देखें और फिर उसकी रिलीज को हरी झंड़ी दें।
26 जनवरी को रिलीज होने वाली थीसिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेई, रकुल प्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा स्टारर अय्यारी पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पद्मावत और पैडमैन की वजह से इस फिल्म की रिलीज 9 फरवरी होना तय हुआ था। लेकिन लगता है यह फिल्म अब 9 फरवरी को भी रिलीज़ नहीं हो पायेगी।
सेना के दो अधिकारीयों की कहानीफिल्म अय्यारी, सेना के दो ऐसे अधिकारीयों की कहानी है , जिनकी अपनी अपनी विचारधारा है और इस दौरान वो अपने तरह के निर्णय लेते हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी गुरु-शिष्य की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही अय्यारी में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, कुमुद मिश्रा, पूजा चोपड़ा, आदिल हुसैन और विक्रम गोखले प्रमुख जैसे उम्दा कलाकार शामिल हैं।