हिंदी सिनेमा ने लोगो के बीच खास लोकप्रियता हासिल की हुई है। हिंदी सिनेमा में हर साल लगभग 1600 फिल्म्स विब्भिन भाषाओं में बनाई जाती हैं। दादासाहेब फालके हिंदी सिनेमा के जनक माने जाते हैं। बीसवीं शताब्दी में हिंदी सिनेमा ने हॉलीवुड और चाइनीज़ फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
हिंदी सिनेमा ने भारत के अतिरिक्त नब्बे अन्य देशों में फिल्मे रिलीज़ की जिससे हिंदी सिनेमा को उन सभी देशों में अपना मार्केट स्थापित करने में सफलता मिली। हिंदी सिनेमा में साल में कई फिल्मे रिलीज़ होती हैं इनमे से कुछ सफलता के शीर्ष पर पहुँचती हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाती हैं। कई फिल्मे व्यूवर्स की चॉइस और बडी स्टारकास्ट की बड़ी बजट की फिल्म होने के कारण अधिकतम सिनेमाघरो में लगती हैं जैसे- किक, जय हो, धूम 3, कृश 3, दबंग 2, हॉलिडे,चेन्नई एक्सप्रेस, एक था टाइगर, बेशरम।
किक
किकसलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस द्वारा अभिनीत ये फिल्म 4000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।
जय हो
जय होसलमान खान, डेज़ी शाह द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3900 स्क्रीन्स पररिलीज़ हुई थी।
धूम 3
धूम 3आमिर खान, कटरीना कैफ द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3800 स्क्रीन्स पररिलीज़ हुई थी।
कृश 3
कृश 3हृतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3700 स्क्रीन्स पररिलीज़ हुई थी।
दबंग 2
दबंग 2 सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3500 स्क्रीन्स पररिलीज़ हुई थी।
हॉलिडे
हॉलिडेअक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3300 स्क्रीन्स पररिलीज़ हुई थी।
चेन्नई एक्सप्रेस
शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3650 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।
एक था टाइगर
सलमान खान, कटरीना कैफ द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।
बेशरम
रणबीर कपूर, पल्लवी शारदा द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3550 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।
रेस टू
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत ये फिल्म 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।