चाइना भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े बाजार के रूप में उभरा है। आमिर खान की ‘दंगल’ के साथ खुले इस बाजार में अब लगातार हिन्दी फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। वहाँ पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में से कई ने रिकॉर्ड कारोबार किया है और कुछेक ऐसी भी रही हैं जिन्होंने औसत कारोबार किया है। आइए डालते हैं 5 ऐसी फिल्मों पर नजर जिन्होंने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है।
दंगलआमिर खान निर्मित और अभिनीत ‘दंगल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म की सफलता ने घरेलू दर्शकों को हैरान कर दिया था क्योंकि यह पूरी तरह से ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म थी। भारत के बाद आमिर खान ने इसे चीन में प्रदर्शित करने की योजना बनाई। चीन में आमिर खान ने अपनी इस फिल्म का खुद जमकर प्रमोशन किया। इसका असर यह हुआ कि जब वहाँ पर दंगल का प्रदर्शन हुआ सिनेमाघरों के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिलीं। चाइनीज दर्शकों को इस फिल्म की कथा अपनी फिल्मों जैसी लगी। फिल्म ने वहाँ पर 1400 करोड़ की कमाई की थी।
सीक्रेट सुपरस्टारआमिर खान ने दंगल की सफलता को देखते हुए अपने प्रोडक्शन की एक और फिल्म ‘सीके्रट सुपरस्टार’ को भारत के बाद चीन में प्रदर्शित किया। भारत में जहाँ इस फिल्म ने मात्र 80 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं चीन में इस फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके भारतीयों को हैरान कर दिया। इस फिल्म का निर्देशक आमिर खान के मैनेजर रहे अद्वैत चंदन ने किया था, जो अब आमिर खान को लेकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ निर्देशित कर रहे हैं।
बजरंगी भाईजानआमिर खान की दो फिल्मों को चीन में मिली व्यापक सफलता ने भारत के अन्य सितारों को भी अपनी फिल्मों को वहाँ पर प्रस्तुत करने को उत्साहित किया। सलमान खान ने चीन में सबसे पहले अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को प्रदर्शित करने की योजना बनाई। कबीर खान के निर्देशन में बनी बजरंगी भाईजान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ का कारोबार किया था। सलमान खान और कबीर को उम्मीद थी कि बजरंगी भाईजान चीन में भी तहलका मचाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चीन में बजरंगी भाईजान 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर सकी।
हिन्दी मीडियमगत वर्ष चीन में निर्माता दिनेश विजान ने अपनी फिल्म हिन्दी मीडियम को प्रदर्शित किया। कंटेंट बेस इस फिल्म को लेकर उनका अनुमान था कि वहाँ पर यह अच्छी कमाई कर जाएगी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 112 करोड़ का कारोबार किया था। इरफान और सबा कमर बेहतरीन सितारे हैं लेकिन इतने ज्यादा लोकप्रिय नहीं है कि कोई फिल्म सौ करोड़ कमाई कर जाए। हिन्दी मीडियम ने यह जादुई आंकड़ा छुआ था। चीन में गत वर्ष प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के दोगुना से ज्यादा का कारोबार किया। इरफान खान अभिनीत और साकेत चौधरी निर्देशित यह फिल्म चीन में 250 करोड़ से अधिक कमाई करने में सफल रही।
अंधाधुनआयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे अभिनीत इस फिल्म को चीन में प्यानो प्लेयर के नाम से प्रदर्शित किया गया। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर फिल्म को चीन में अच्छा प्रतिसाद मिला। एवेंजर्स एंडगेम के प्रदर्शन से पूर्व तक इस फिल्म ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। भारत में इस फिल्म ने 74 करोड़ का कारोबार किया था।