‘पद्मावती’ विवादों के बीच 'राजा रावल रतन सिंह' का नया पोस्टर रिलीज़

विवादों के बीच फिल्म ‘पद्मावती’ का एक और नया पोस्टर आज रिलीज हो गया हैं। इस पोस्टर में शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं। रिलीज पोस्टर में आप साफ देख सकते है, शाहिद के सर पर राज मुकुट हैं और वो सिंहासन पर विराजे दिख रहे हैं। इस पोस्टर के साथ ही शाहिद का फिल्म में शाही अंदाज भी सामने आ गया हैं। आपको बता दें, इससे पहले पद्मावती का एक और पोस्टर रिलीज़ किया था जिसमे दीपिका खुले बालों में गहनों में लदी हुई नजर आ रही हैं। इस नए पोस्‍टर पर रिलीज डेट 30 नवंबर लिखी हुई है। दरअसल यह फिल्‍म दुबई और यूएई में एक दिन पहले यानी 30 नवंबर को रिलीज होगी। दीपिका इस पोस्‍टर में चारों और लाल रंग की साड़ी पहने महिलाओं से घिरी नजर आ रही हैं।

बता दें, फिल्म में शाहिद पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस रोल के लिए उन्होंने उनके लुक और बॉडी में काफी मेहनत और बदलाव किया था।

फिल्म में पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। साथ ही फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर कर रहे है।

बता दें, फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा हैं। हाल ही में भाजपा के नेता अर्जुन गुप्ता ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर फिल्म 'पद्मावती' के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चलाने की गुजारिश की है।

उत्तर भारतीय मोर्चा, भाजपा के महासचिव अर्जुन ने कहा, "कुछ लोग पैसा कमाने और अपना व्यवसाय चमकाने के लिए 'घिनौना' काम कर रहे हैं।" अर्जुन ने कहा कि भंसाली ने फिल्म 'पद्मावती' के जरिए रानी पद्मावती के त्याग एवं बलिदान को कलंकित किया है।

उन्होंने कहा, "न कि सिर्फ राजपूत समुदाय बल्कि पूरा देश इसके खिलाफ खड़ा है। इतिहास से छेड़छाड़ करने के लिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई फिल्मकार ऐसा करने से बचे। अर्जुन ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म को प्रमाण पत्र नहीं देने की भी अपील की है।

वही दूसरी तरफ़ संजय लीला ने एक विडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने कहाँ है कि 'एक अफवाह की वजह से विवादों में फंसी है पद्मावती, मैंने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की हैं। मैंने फिल्म को ईमानदारी, मेहनत और जिम्मेदारी से बनाई है। मैं रानी पद्मावती के जीवनी से हमेशा की प्रभावित रहा हूं। अगर आपको लगता हैं मैंने फिल्म में रानी ‘पद्मावती’ और अलाउदीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वंस दर्शाया गया है। तो ये गलत हैं मैंने ऐसा कुछ नही किया हैं।‘ ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।