गुजरात में ही शूट होगी मोदी बॉयोपिक, ओमंग कर रहे हैं दौरा

पिछले कई दिनों से भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस बायोपिक फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार करने जा रहे हैं, जो इससे पहले दर्शकों को मैरीकॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों से परिचित करवा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बनने वाली बायोपिक में नरेन्द्र मोदी के रूप में अभिनेता विवेक आनन्द ओबेराय नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण उनके पिता सुरेश ओबेराय कर रहे हैं, जो बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं। खुद सुरेश ओबेराय की कल शुक्रवार को ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमें उन्होंने लक्ष्मीबाई के पिता का किरदार अभिनीत किया है। आवाज के धनी रहे सुरेश ओबेराय अरसे बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म बना रहे ओमंग कुमार ने गुजरात में उन स्थानों का दौरा किया है जहाँ नरेन्द्र मोदी ने अपना बचपन बिताया था। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसलिए शूटिंग स्थलों को सुनिश्चित करने के लिए ओमंग कुमार और टीम गुजरात भर में घूम रही है।

प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने कहा है, ओमंग को अहमदाबाद, वडनगर जहाँ मोदी जी बचपन में रहते थे और अहमदाबाद स्थित एक ऐतिहासिक होटल हाउस ऑफ एमजी में घूमते हुए देखा गया। इसके अतिरिक्त ओमंग कुमार प्रसिद्ध मोढेरा सूर्य मंदिर, गुजरात के पाटन नगर में एक कुआं-रानी की वाव, भुज में पत्थरों की संरचना और सफेद रेगिस्तान में भी गए हैं।

मोदी की बायोपिक के लिए अभिनेता विवेक ओबेराय को 7 घंटे तक मेकअप करवाना पड़ता है जिसके बाद वे नरेन्द्र मोदी के रूप में नजर आते हैं। इस फिल्म के पोस्टर को 23 भाषाओं में प्रदर्शित किया गया था। इस फिल्म के निर्माता का कहना है कि हमें इस फिल्म के लिए पीएम या पीएमओ से किसी प्रकार की इजाजत लेने की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि इस फिल्म पूरी तरह से नरेन्द्र मोदी की मन की बात और उनके ऊपर छपी किताबों पर आधारित है जो आम जनमानस को पूरी तरह से पहले से ही पता है।