‘मैं फिल्म में क्या कर रही हूं’, कृष के बाद अब कंगना के खिलाफ मिष्ठी ने खोला मोर्चा

बॉलीवुड में सुभाष घई की फिल्म ‘कांची’ के जरिये कदम रखने वाली अभिनेत्री मिष्ठी ने भी अब कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मिष्ठी का ‘मणिकर्णिका’ में सशक्त किरदार था, जिसे अपने हाथ में लेने के बाद कंगना रनौत ने पूरी तरह से हटा दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि जब उन्होंने फिल्म देखी तो वे शॉक्ड रह गई क्योंकि मैं फिल्म में कहीं नहीं थी। जबकि निर्देशक कृष ने मेरे ऊपर कई महत्त्वपूर्ण दृश्यों का फिल्मांकन किया था।

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-‘हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है। बतौर एक्टर मैं जानना चाहती हूं कि मैं मूवी में कर क्या रही हूं। निर्माता कमल जैन के साथ पहली मीटिंग में मैंने ‘मणिकर्णिका’ के लिए मना कर दिया था। लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है। रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे। इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई। कृष के निर्देशन की वजह से भी मैंने हामी भरी।’

मिष्ठी ने कहा- ‘मैंने कृष का काम देखा है और मैं लंबे समय से उनके साथ मूवी करना चाहती थी, लेकिन अंत में निर्देशक भी नहीं रहा, रोल भी नहीं रहा। मैंने कई खूबसूरत सीन्स शूट किए थे लेकिन एक भी फिल्म में नहीं रखा गया। मेरे ज्यादातर सीन्स कृष ने शूट किए थे। मेरी बॉलीवुड में अच्छी अपीयरेंस नहीं होगी लेकिन मैं दूसरी भाषाओं में अच्छा काम कर रही हूं।’’

अपनी बात को आगे रखते हुए मिष्ठी ने कहा कि, ‘कृष के कंगना पर दिए इंटरव्यू के बाद मैंने उनसे बात की। मुझे पता चला कि कंगना ही सभी फैसले लेने लग गई थीं। अगर मुझे शुरुआत में बता दिया जाता कि कंगना निर्देशक होंगी तो शायद मैं मणिकर्णिका नहीं करती। कमल जैन ने मुझे कहा था कि कंगना मेरे रोल को बेहतर बना रही हैं लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मैं शॉक्ड हो गई थी। मेरे फाइट सीन्स को भी हटा दिया गया।’’ मिष्ठी ने सोनू सूद को सपोर्ट करते हुए कहा कि कंगना ने इस विवाद में वूमेन कार्ड खेला है। सोनू ने कभी ऐसा नहीं कहा कि वे महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगे।