#MeToo : अनु मलिक पर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों पर नया खुलासा, सिंगर अलीशा चिनॉय ने बताई चौकाने वाली बात

#MeToo मूवमेंट इस समय बॉलीवुड पर कहर बन कर टुटा है। रोजाना इसमें एक नया नाम जुड़ रहा है हाल ही में सिंगर सोना मोहापात्रा और श्‍वेता पंडित के प्रसिद्ध म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे उसके बाद दो और महिलाओं ने अनु पर यौन शोषण के आरोप लगाए है। इन आरोपों के बाद अनु मलिक का सिंगिंग शो इंडियन आइडल से छुट्टी हो गई है। चैनल ने रविवार को इस बारे में बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। चैनल ने अपने बयान में कहा है, 'अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी के हिस्से नहीं रहेंगे। यह शो अपने पूर्ववत शेड्यूल के साथ जारी रहेगा। हम जल्दी ही भारतीय म्यूजिक के किसी बड़े नाम को गेस्ट के तौपर पर विशाल और नेहा के साथ जोड़ेंगे।' हालांकि अनु मलिक के वकील ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि ये सभी आरोप उनके क्लाइंट की मानहानि करने के लिए लगाए जा रहे हैं।

Deccan Chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर अलीशा चिनॉय भी अब इस मामले में दावा किया है कि अनु मलिक के खिलाफ लगे ये सभी आरोप सच हैं। उन्होंने कहा है कि अनु मलिक के बारे में कहा गया और लिखा गया एक-एक शब्द सच है। साथ ही, अलीशा ने उन सभी महिलाओं का समर्थन किया है जो अपने साथ हुई सेक्शुअल हैरसमेंट की घटनाओं के बारे में खुलकर बता रही हैं। बता दें कि 90 के दशक में भी अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इस मामले में कोर्ट ने भी अलीशा के समर्थन में फैसला दिया था। कहा जाता है कि इस घटना के बाद अलीशा काफी मानसिक तनाव से भी गुजरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, अलीशा ने यह भी कहा है कि बड़े फिल्मकार लगातार अनु मलिक के साथ काम करते रहे और इसीलिए उनके इस व्यवहार में भी कभी सुधार नहीं आया। इस मामले के बाद अलीशा ने यह भी कहा था कि वह अब कभी अनु मलिक के साथ काम नहीं करेंगी लेकिन 2002 में फिल्म 'इश्क विश्क' में साथ में काम किया। साथ ही, अलीशा और अनु सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आयडल' में भी जज के रूप में साथ नजर आए थे।

विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती नहीं पहुंची कोर्ट, कहा- कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती

क्वीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप में नया मोड़ आ गया है। बॉलीवुड फिल्ममेकर विकास बहल के अपने पूर्व पार्टनर्स अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी औऱ मधु मंटेना पर लगाए मानहानि मामले में शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बहल ने उन पर छवि खराब करने की एवज में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पीड़िता कोर्ट में पेश नहीं हुई। पीड़िता के वकील नवरोज सीरवई ने इस दौरान कोर्ट में कहा कि वह न विकास के खिलाफ केस करना चाहती है और न ही किसी तरह की कानूनी कार्रवाई चाहती है। वकील ने यह भी कहा कि पीड़िता अपनी बात पर अडिग है। वह बहुत कुछ सह चुकी है और तीन साल बाद भी विकास बहल की वजह से परेशान है। इस पर कोर्ट ने कहा कि ये पूरा मूवमेंट महिलाओं के आगे आकर आपबीती बताने से जुड़ा है। किसी को भी उन्हें इस्तेमाल करने का हक नहीं होना चाहिए।