#MeToo : आलोक नाथ पर इस एक्ट्रेस ने भी लगाया आरोप, कहा -'नशे में मेरे कमरे में घुस कर कहा तुम्हें पाना चाहता हूं'

राइटर और डायरेक्टर विंता नंदा ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट के जरिए हिन्‍दी फिल्‍मों और धारावाहिकों के चर्चित नाम आलोक नाथ पर बलात्‍कार का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी है। विंता के आरोपों के बाद एक और टीवी एक्ट्रेस ने अलोक नाथ पर यौन शोषण के आरोप लगाया है। संध्य मृदुल ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट कर पूरा किस्सा बताया है।

संध्या ने ट्विटर पर एक लंबा लेटर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मैं एक टेलीफिल्म की शूटिंग कर रही थी। मैं इसकी लीड एक्ट्रेस थी और अपने प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड थी। इस टेलीफिल्म में आलोक नाथ मेरे पिता और रीमा लागू मां के रोल में थीं। आलोक नाथ मुझसे बहुत इम्प्रेस थे और रोजाना सबके सामने मेरी तारीफ किया करते थे। मैं सातवें आसमान पर थी, क्योंकि मैं 'बाबूजी' की फैन थी और उनसे तारीफ पाकर काफी खुश और कॉन्फिडेंट थी।' वह लिखती हैं, 'उस दिन तक सब कुछ ठीक था जब जल्दी पैकअप हो गया और सभी लोग डिनर के लिए बाहर गए। काफी शराब पीने के बाद वह मुझे अपने साथ बैठने को कहने लगे। उनके बर्ताव से मैं काफी असहज हो गई थी। मेरे को-स्टार्स मेरी परेशानी समझ रहे थे और उन्होंने मुझे वहां से निकाला।'

संध्या ने लिखा, 'हम बिना डिनर के लिए होटल से चले गए। काफी देर हो चुकी थी और मैं अपने कमरे में थी। इतने में कॉस्टयूम दादा आए और मुझे अगले दिन के कपड़े दिए। जैसे ही वो गए मेरे दरवाजे पर फिर एक बार दस्तक हुई, दरवाजा खोल कर देखा तो वहां आलोक नाथ थे। वह मेरे कमरे में घुसने की कोशिश करने लगी। धक्का-मुक्की में मैं नीचे गिर गई। वह मेरे ऊपर आकर कहने लगे मैं तुम्हें पाना चाहता हूं तुम मेरी हो। मैंने उन्हें धक्का दिया वो बाथरूम में चले गए फिर शायद मैंने दरवाजे की कुंडी लगा ली और कमरे से भाग गई।' संध्या ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक लंबा लेटर शेयर किया। उन्होंने बताया कि आलोक नाथ की हरकतों की वजह से रीमा लागू हमेशा उनके (संध्या) साथ रहती थीं और खयाल रखती थीं।

आलोक नाथ की पत्नी को बताई थी रेप की बात, विंता नंदा ने कहा- लेकिन नहीं की मदद

विंता नंदा के आरोपों के बाद जब उनसे सवाल किया गया कि इस घटना के बारे में मीडिया को क्यों नहीं बताया। इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं मीडिया में गई। आर्टिकल भी लिखा, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मुझे एहसास हुआ कि कुछ नहीं होने वाला है। मैंने खुद को संभाला। जब मेरे पास कोई काम नहीं था तब महेश भट्ट ने मुझे कभी-कभी लिखने व डायरेक्ट करने का मौका दिया। कास्टिंग के दौरान मुझे पता चला कि इसमें आलोक नाथ को लिया जा रहा है। मैंने इसका विरोध किया, लेकिन कोई भी मेरी बात समझा नहीं क्योंकि उन्हें उस व्यक्ति की असलियत के बारे में नहीं पता था। सेट पर आलोक नाथ ने मेरे लिए जो माहौल बनाया वह डरावना भरा था। एक दिन उन्होंने मुझे घर पर बुलाया और मुझे मजबूरन जाना पड़ा क्योंकि मैं डरी हुई थी कि मेरे हाथ से यह काम भी चला जाएगा। लेकिन मैं रोज उस व्यक्ति को सेट पर नहीं देख सकती थी इसलिए अगले दिन मैंने सभी को इसकी जानकारी दी कि मैं डायरेक्शन की जिम्मेदारी से खुद को अलग कर रही हूं।'

आलोक नाथ की पत्नी ने भी नहीं की मदद

विंता नंदा ने बताया कि उन्होंने आलोक नाथ की पत्नी आशु सिंह जो कभी उनकी बेस्ट फ्रेंड भी थीं, उन्हें भी रेप की घटना के बारे में बताया था। इस पर आशु ने बस यही कहा था कि वह यह सब सुनकर शॉक्ट हैं, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकती हैं।

खुद को मानती थीं रेप के लिए जिम्मेदार

करीब दो दशक बाद खुद के साथ हुए रेप के खिलाफ आवाज उठाने वाली विंता नंदा ने बताया कि घटना के बाद वह खुद को ही जिम्मेदार मानती थी इसलिए उन्होंने आलोक नाथ पर किसी भी तरह की कार्रवाई की मांग करते हुए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि, 'मैं बोल्ड लड़कियों में से एक थी। मैं मर्दों के सामने खुलकर विचार रखती थी, पार्टियों में जाती थी। सब यही कहते थे कि लड़कियों को इतना बोल्ड नहीं होना चाहिए, इसलिए मुझे लगा कि शायद मेरी बोल्डनेस ही इस घटना की वजर बनी।'