देश में शुरू हुआ #MeToo कैंपेन से महिलाएं अब बिना डरे और खुलकर राजनेताओं, पत्रकारों और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों के ऊपर इस कैंपेन के तहत इल्जाम लग चूका है। इन सभी घटनाओं का बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार न्यूकमर्स पर क्या असर होगा ये अपने आप में सोचने की बात है। इस बारे में जब सैफ अली खान से पूछा गया तो उनका जवाब था कि किसी में हिम्मत नहीं है कि वह उनके परिवार वालों से उलझे।
सैफ ने कहा, 'ये समाज असमानताओं से भरा हुआ है। मुझे नहीं लगता कि कोई मेरे परिवार वालों से बद्तमीजी करेगा। मुझे नहीं पता मैं ऐसा क्यों महसूस करता हूं। लेकिन चाहे मेरी मां हो, बहन या पत्नी, मुझे लगता है कि किसी में उनके साथ बद्तमीजी करने की हिम्मत नहीं होगी।'
सैफ ने कहा, 'ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास प्रोटेक्शन होती है। तो ऐसे में हमें उन महिलाओं को प्रोटेक्ट करने की जरूरत है जिनके पास प्रोटेक्शन नहीं है।'
सैफ ने लोगों से अपील की है कि वह सभी की इज्जत करें। उन्होंने कहा कि आज समाज में ऐसे स्थिति बन है जहां महिलाएं खुल कर शिकायत कर सकती हैं। उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। उनकी शिकातयतों की गंभीरता से लिया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि मीटू मूवमेंट भविष्य में भी रहेगा।
इस विषय के साथ-साथ सैफ ने पैपराजी कल्चर पर भी बात की और तैमूर को मिल रही अटेंशन पर जवाब दिए। उन्होंने कहा, तैमूर को मिलने वाली मीडिया अटेंशन मुझे परेशान नहीं करती। लेकिन ये नहीं होती तो अच्छा होता।