#MeToo कैंपेन बॉलीवुड पर एक सुनामी बन कर आया है जिसने नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, रजत कपूर, वरुण ग्रोवर, कैलाश खेर, चेतन भगत और जाने माने डायरेक्टर साजिद खान को अपनी चपेट में लिया है। हालाकि जैसे ही इस पूरे मामले में साजिद का नाम आया तो पूरा बॉलीवुड सन्न सा रह गया। इस आरोप के बाद 'हाउसफुल 4' के निर्देशक साजिद खान ने खुद ही नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फिल्म के निर्देशन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। बता दे, साजिद पर चार अभिनेत्रियों एवं एक पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद खान ने शुक्रवार को फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी। वही अब इस कैंपेन में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने #Metoo कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न की अपनी कहानियों को शेयर करने वाली महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं, क्योंकि वह उन महिलाओं का दर्द बखूबी समझते है, जिससे वे गुजरी हैं।
सैफ ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले उत्पीड़न का सामना किया था, लेकिन वह सेक्सुअल नहीं था। सैफ ने कहा, 'मेरे करियर में मेरा भी उत्पीड़न हुआ है, यह यौन प्रकृति का नहीं था, लेकिन 25 वर्ष पहले मुझे सताया गया था और मैं अब भी उसे लेकर गुस्से में हूं।'
सैफ अली खान ने कहा, 'ज्यादातर लोग अन्य लोगों को नहीं समझते है। अन्य लोगों के दर्द को समझना बहुत मुश्किल है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मैं आज महत्वपूर्ण नहीं हूं। यहां तक कि जब मैं सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ, तब मुझे गुस्सा आ जाता है। आज, हमें महिलाओं का ध्यान रखना है।'
सैफ ने कहा कि अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। फिर चाहे वो पुराने मामलों में ही दोषी क्यों ना पाए जाएं।
बता दें कि सैफ अली खान की 2014 में आई 'हमशक्ल' फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता ने डायरेक्टर साजिद खान के असभ्य व्यवहार के बारे में हाल ही में खुलासा किया।
साजिद खान पर आरोप के बाद बिपाशा बसु ने बताई चौकाने वाली बात, कहा - 'सेट पर करते थे...'
बिपाशा बसु Bipasha Basu ने शुक्रवार को फिल्मकार साजिद पर लगे आरोपों पर कहा कि वह खुश हैं कि महिलाओं ने साजिद के साथ हुए अपने अनुभवों को शेयर किया। उनका कहना है कि फिल्म सेट पर महिला कलाकारों और अन्य महिला सदस्यों के साथ उनका रवैया हमेशा असभ्य रहा है। 2014 में फिल्म ‘हमशकल्स’ में साजिद के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस बिपाशा ने कहा कि हालांकि निर्देशक ने उनके साथ कभी बदसलूकी नहीं की लेकिन उनका महिलाओं के प्रति रवैया हमेशा असभ्य था। बिपाशा ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘मैं खुश हूं कि महिलाएं इन पुरुषों के अत्याचारों के खिलाफ बोल रही हैं।।लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ...यह उनका महिलाओं के प्रति सामान्य व्यवहार था जो मुझे परेशान करता था, वह खुले तौर पर अश्लील मजाक करते थे और लड़कियों के प्रति उनका रवैया भी असभ्य था। उन्होंने लिखा कि उन्हें कहा गया था कि वह उन्हें कुछ ना कहें तो उन्होंने अपना काम पूरा होने के बाद निर्माताओं को स्पष्ट कर दिया कि वह आगे कभी साजिद के साथ कोई काम नहीं करेंगी। बिपाशा ने एक अन्य ट्वीट में भारत में ‘#MeToo’ अभियान शुरू करने के लिए तनुश्री दत्ता की सराहना भी की। उन्होंने लिखा, ‘तनुश्री दत्ता मुबारक हो... क्योंकि उनकी वजह से कई और महिलाओं को उन पुरुषों के खिलाफ बोलने की हिम्मत मिली जो महिलाओं का फायदा उठाते हैं...अपने रूतबे, ताकत और पहुंच के जरिए...’
हिम्मतवाला की कास्टिंग के समय मेरे टॉप को नीचे करते हुए कहा...एक्ट्रेस सिमरन पुरी ने जूम को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि साजिद ने उनके साथ भी काफी बदतमीजी की थी। सिमरन का कहना है कि, 'साजिद ने मुझे फिल्म हिम्मतवाला की कास्टिग के समय फोन किया था और कहा था कि मैं उनके पास जाकर फिल्म का ऑडिशन दूं। मैं उनके जुहू वाले ऑफिस गई और मुझे पहले लगा था कि वह उनका ऑफिस है लेकिन वो उनका घर था। जब मैं वहां गई तो वह ट्रेडमिल पर नजर आए और ये देखकर मैं काफी चौंक गई क्योंकि मुझे लगा कि ये प्रोफेशल मीटिंग होगी।' सिमरन ने आगे कहा कि, 'उन्होंने काफी अजीब तरह से मुझे ऊपर से नीचे देखा। खैर मैंने इग्नोर किया। कुछ सवाल पूछने के बाद साजिद ने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतारो। मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं। मैं काफी अंकम्फर्टेबल हो गई तो वह तुरंत मेरे पास आए और मेरे टॉप को नीचे करते हुए कहा कि अपनी क्वीवेज तो दिखा। मैं काफी तेज चिल्लाई और उन्हें गाली देते हुए वहां से निकल गई। इसके बाद मैंने उनका नम्बर डिलीट कर दिया।'
सिमरन ने आगे कहा कि कुछ ही घंटे बाद साजिद ने उन्हें कॉल किया और कहा देखो तुम्हें घबराने की जरुरत नहीं है। अब देखा हमें साथ में काम करना है तो एक दूसरे को जानना तो जरुरी है। मैंने ऊपर काफी चिल्लाया। मैं इस घटना से काफी दुखी थी क्योंकि मुझे ऐसी उम्मीद नही थी। नीचे देखें सिमरन पुरी का पूरा इंटरव्यू...