#MeToo : अनु मलिक पर दो और महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप- 'मेरी स्‍कर्ट उठाई और अपनी पेंट उतार दी'

सिंगर सोना मोहापात्रा और श्‍वेता पंडित के बाद अब दो और महोलाओं ने प्रसिद्ध म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अपनी आपबीती सुनाते हुए दोनों महिलाओं ने बताया कैसे अनु मलिक ने अकेले का फायदा उठा कर उनके साथ शोषण करने की कोशिश की और साथ ही अपने रुतबे का डर दिखाते हुए इसके बारे में किसी को न बताने के लिए धमकाया। बता दें कि सोना मोहापात्रा के आरोपों पर अनु मलिक उन्‍हें पहचानने से इंकार कर चुके हैं, जबकि श्‍वेता पंडित की कहानी को उन्‍होंने मनगढंत बताया।

मिड-डे ने इन दोनों महिलाओं की आपबीती सामने रखी जिन्‍होंने अपनी पहचान नहीं बताई है। सिंगिंग में अपना करियर बनाने की उम्‍मीद रखने वाली एक पीड़िता ने बताया कि वह 1990 में मेहबूब स्‍टूडियों में कंपोजर अनु मलिक से मिली थीं। इस दौरान मलिक ने आपत्तिजनक तरीके से मुझे छुआ और बाद में उसकी माफी मांग ली। लेकिन इसके बाद एक फंड इकट्ठा करने वाले इवेंट के सिलसिले में फिर से उनसे मुलाकात हुई। वह अपने एक दोस्‍त के साथ मलिक के घर उनसे मिलने गई, जहां उन्‍होंने अपनी पत्‍नी और बेटी से मिलवाया। कुछ दिन बाद उन्‍होंने फिर इसी काम के सिलसिले में मुझे अपने घर बुलाया और इस बार मैं अकेले गई।

पीड़िता ने बताया कि जब वह घर पहुंचीं तो उन दोनों के बीच प्रोजेक्‍ट से जुड़ी बातें होने लगी। लड़की ने बताया, 'तभी अनु मलिक सोफा पर मेरे पास आकर बैठ गए। मुझे एहसास हुआ कि मैं फंस गई हूं क्‍योंकि उनके घर पर तब कोई नहीं था। तभी उसने अचानक मेरी स्‍कर्ट उठाई और अपनी पेंट उतार दी। मैं उसे धक्‍का देने की कोशिश करती रही लेकिन वह मुझपर हावी हो गए। तभी अचानक दरवाजे पर घंटी बजी और वह चिढ़ कर उठ गए। मैंने उसी समय वहां से भागने की कोशिश की।' इस महिला ने बताया कि मलिक ने मुझे धमकी देते हुए यह बात किसी को न बताने के लिए कहा।

कार में भी यौन शोषण करने की कोशिश

इसके बाद अनु मलिक उसे घर छोड़ने के लिए अपने कार में ले गए और एक सूनसान रास्‍ते पर फिर से उसके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की। पीड़िता ने अपनी इस आपबीती में बताया, 'रात के लगभग 8.30 बज रहे थे और वह कार को एक सूनसान सड़क पर ले गए।' महिला ने बताया कि अनु मलिक ने एक बार फिर कार रोककर अपनी पेंट की चेन खोलकर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। तभी उनकी खिड़की को एक वॉचमैन ने खटखटाया और इसी मौके का फायदा उठा कर वह वहां से भाग गईं।

वहीं अनु मलिक पर आरोप लगाने वाली दूसरी महिला ने बताया कि मलिक ने उनसे कहा था कि जब अगली बार मिलने आओ तो शिफॉन साड़ी ही पहनकर आना। इसके साथ ही मलिक ने उनसे कहा था कि क्‍योंकि उसके पास बॉयफ्रेंड नहीं है, तो वह अकेलापन महसूस करती होंगी। इसके बाद जब उसने वहां से जाने की कोशिश की तो अनु मलिक ने उन्‍हें खींचकर गले लगा लिया। वह काफी डर गई थीं क्‍योंकि वो दोनों एक साउंडप्रूफ रिकॉर्डिंग स्टूडियों में थे। महिला ने कहा, 'मैंने उसे धक्‍का देते हुए कहा, 'तुम जानते हो क्‍या कर रहे हो?' इसपर उसने तुरंत कहा, 'नहीं, मैं अपनी पत्‍नी के साथ बहुत खुश हूं, मैं एक संवेदनशीन इंसान हूं।' महिला ने बताया है कि उन्‍हें इंडियन आइडल 10 में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री के तौर पर बुलाया गया था, लेकिन अनु मलिक की वजह से उसने यह ऑफर ठुकरा दिया।