#MeToo : साजिद खान मामले पर आया रितेश देशमुख का बयान, कहा - 'इन खुलासों के बाद बहुत दुख हो रहा है'

मीटू #MeToo मूवमेंट के जरिए नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, रजत कपूर और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में आये लेकिन जैसे ही इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान Sajid Khan का नाम आया वैसे ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मच गई। लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि साजिद खान महिलाओं के साथ ऐसा कर सकते है।

इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार Akshay Kumar और साजिद नडियाडवाला ने साजिद खान के ऊपर तुरंत कार्यवाही करते हुए, उन्हें 'हाउसफुल 4' से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद फरहान अख्तर और फराह खान ने भी ट्विटर पर स्टेटमेंट जारी कर कहा कि साजिद खान को ऐसी बदतमीजी का खामियाजा खुद ही भुगतना पड़ेगा और महिलाओं ने जो खुलासे किए हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं। अक्षय कुमार, फराह खान, साजिद नडियाडवाला और फरहान अख्तर के बाद अब साजिद खान के दोस्त रितेश देशमुख Riteish Dekhmukh ने इस मामले पर अपना बयान जारी किया है और कहा कि उन्हें इन खुलासों के बाद बहुत दुख हो रहा है।

रितेश देशमुख ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि, ‘मुझे बहुत दुख हो रहा है कि हमारे समाज की महिलाओं को इस तरह की परेशानी से दो-चार होना पड़ा है। मेरे अनुसार ये महिलाओं बहुत ही बहादुर हैं, जो सामने आकर अपनी कहानियां बयां कर रही हैं। हमें इनको जज नहीं करना चाहिए बल्कि इनका साथ देना चाहिए। मैं इन महिलाओं के साथ खड़ा हूं।’ रितेश देशमुख ने अपने स्टेटमेंट में 'हाउसफुल 4' के बारे में बात करते हुए कहा है कि, ‘जहां तक हाउसफुल 4 का विषय है तो मैं अक्षय कुमार के फैसले से एकदम सहमत हूं।’

आपको बता दें अक्षय कुमार ने सुबह ही एक ट्वीट कर कहा था कि वो किसी भी मोलेस्टर के साथ काम नहीं करेंगे। जो महिलाएं सेक्सुअल हैरसमेंट की कहानियां बयां कर रही हैं, उन्हें सुना जाना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। अक्षय कुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं से साजिद खान के ऊपर कार्यवाही करने को कहा था।

बॉबी देओल ने भी बॉलीवुड में चल रहे #MeToo मूमेंट का सपोर्ट किया है और कहा है कि रोज-रोज हो रहे खुलासे उन्हें अंदर तक दुखी कर रहे हैं।

बॉबी देओल Bobby Deol ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक सभ्य समाज का हिस्सा होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने साथ रहने वाले प्राणियों का सम्मान करें। मुझे यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि हमारे समाज में महिलाओं के साथ कितना बुरा व्यवहार होता रहा है और उनका इतना अपमान किया गया है। जिस तरह के खुलासे लगातार हो रहे हैं, वो काफी दुखदायी हैं। यह जरूरी है कि हम ऐसी बहादुर महिलाओं को सुनें जो अपनी व्यथा बता रही हैं। हमें इनके साथ खड़ा होना चाहिए, न कि इन्हें जज करना चाहिए।’