देश में जारी ‘#MeToo’ मूवमेंट रंग दिखा रहा है। बॉलीवुड में #MeToo अभियान के जरिए एक के बाद एक बड़े नामों पर आरोप लग रहे हैं जिसके चलते पूरे बॉलीवुड में कोहराम मचा हुआ है। इसी क्रम में एक्टर आमिर खान ने एक बड़ा फैसला किया है। खबर आ रही है कि आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव भी इस मूवमेंट के समर्थन में आगे आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान Aamr Khan पत्नी किरण ने बुधवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड के दफ्तर में गए जहां उन्होंने मीटिंग में महिला सुरक्षा को लेकर सदस्यों के साथ अहम चर्चा की।
यही नहीं आमिर खान ने यौन शोषण के आरोपी निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म 'मुगल' छोड़ दी है। इस बारे में आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ ट्विटर पर एक नोट जारी करते हुए लिखा है कि जिम्मेदार नागरिको होने के नाते हम सामाजिक मुद्दों के हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने लिखा, "
आमिर खान प्रोडक्शंस में हमेशा से हम यौन दुराचार और महिलाओं के प्रति हिंसक रवैये के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते आये हैं।" आमिर खान ने आगे लिखा कि वे किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों पर लगे झूठे आरोपों की भी निंदा की।
आमिर ने लिखा- “दो हफ्ते पहले जब #MeToo से जुड़ी डरावनी कहानियां सामने आनी शुरू हुईं, तो हमें पता चला कि हम जिसके साथ काम शुरू करने जा रहे हैं उस शख्स पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं। हमें मालूम हुआ कि यह केस अदालत में विचाराधीन है और कानूनी कार्रवाई चल रही है।
बता दे, सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने लगाया था। जब गीतिका को पता चला कि आमिर ने सुभाष की फिल्म छोड़ दी है तो उन्होंने आमिर खान को ट्वीट कर थैंक्यू कहा। आमिर खान के नोट के बाद आरोपी निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा है कि मामला अदालत में विचाराधीन है, जहां वह अपनी बेगुनाही साबित कर देंगे।