‘मणिकर्णिका’ से प्रभावित हुए मनोज कुमार, कहा कंगना पैदा ही इसीलिए हुई हैं

बॉक्स ऑफिस पर कल यानि 25 जनवरी को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। अपनी घोषणा के साथ विवादों में घिरी इस फिल्म को लेकर ताजा विवाद करणी सेना है, जो अब उसका विरोध कर रही है। इसके चलते मुम्बई में कंगना रनौत के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।

हाल ही में इस फिल्म की मुम्बई में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें कभी बॉलीवुड के भारत कुमार कहलाने वाले निर्माता निर्देशक मनोज कुमार भी शामिल हुए थे। मनोज कुमार ने बहुत ध्यान से कंगना रनौत की इस फिल्म को देखा और फिल्म देखने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जो कुछ कंगना रनौत के लिए कहा वह इस फिल्म की कामयाबी का संकेत देता है।

मनोज कुमार ने मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को ऑनस्क्रीन निभाने के लिए ही पैदा हुई थी। हर किसी ने फिल्म में शानदार काम किया है, लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को जीवंत बना दिया है।

मनोज कुमार द्वारा फिल्म, कंगना और अन्य सभी सितारों के अभिनय की तारीफ करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मनोज कुमार को भारतीय फिल्म उद्योग में ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपने समय में कई देशभक्ति परिपूर्ण फिल्मों को निर्माण व निर्देशन किया है। सन् 1960 में ‘उपकार’ के जरिये उन्होंने निर्माता निर्देशक के रूप में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, शोर, क्रांति, क्लर्क, पेंटर बाबू जैसी फिल्में दर्शकों को दी। आज भी टीवी पर उनकी फिल्म उपकार, पूरब और पश्चिम को बड़े चाव के साथ देखा जाता है। देश के राष्ट्रीय पर्वों पर उनकी इन फिल्मों के गीतों को बड़े चाव सुना व बजाया जाता है।