‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’: ट्रेलर 18 को, सामने आई झलकारी बाई की नई तस्वीरें

बॉक्स ऑफिस विश्लेषक तरण आदर्श ने आज कंगना कनौत अभिनीत और जी स्टूडियो और कमल जैन निर्मित फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में झांसी की रानी की प्रमुख सलाहकार और गहरी मित्र झलकारी बाई दिखायी दे रही हैं। झलकारी बाई की भूमिका में टीवी अभिनेत्री अंकिता लोहखण्डे नजर आएंगी। यह उनकी पहली फिल्म होगी।

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने झलकारी बाई के किरदार में नजर आ रही अंकिता लोखंडे की कुछ तस्वीरें शेयर की है। सामने आई इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे घोड़ सवारी और बंदूक अपने कंधे पर लिए नजर आ रही है। आपको यह भी बता दें, सोशल मीडिया पर झलकारी बाई के लुक में नजर आ रही झलकारी बाई को बहुत पसंद किया जा रहा हैं। जब से कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिक: द क्वीन ऑफ झांसी’ की घोषणा हुई है, तब से इसकी चर्चा जोरों पर है। फिल्म के पोस्टर्स और टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और कंगना की भी तारीफ की जा रही है। बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर 18 दिसम्बर को भव्य समारोह में भव्य तरीके से जारी किया जाएगा। कंगना रनौत ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की कास्ट के साथ मौजूद रहेंगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि निर्माता फिल्म के ट्रेलर को इस स्तर पर जारी करने जा रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। गौरतलब है कि मणिकर्णिका को हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि पूरे भारत का दर्शक वर्ग इस फिल्म को एक साथ देख सके।

रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ और इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ से क्लैश करेगी। ‘चीट इंडिया’ का ट्रेलर दो दिन पहले ही जारी किया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है। हालांकि, इस बात की भी संभावना है कि हाल ही में सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल पर मीटू के लगे आरोपों के कारण ‘सुपर 30’ को 25 जनवरी को प्रदर्शित न किया जाए। लेकिन फिर भी कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस पर टकराव झेलना ही पड़ेगा।

बात अगर झलकारी बाई की करें तो, वो एक महिला सिपाही थी। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर साल 1857 की जंग लड़ी थी। बताया जा रहा था की, झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की बेहद खास लोगों में से एक थी। वो हमेशा समझदार सलाहकार के साथ रानी लक्ष्मीबाई के साथ देते हुए उनके साथ खड़ी रहती थीं। अब देखने वाली बात यह है कि ट्रेलर और फिल्म में झलकारी बाई को कितना और किस तरह से पेश किया जाता है। क्या उनकी यह भूमिका कंगना रनौत के समकक्ष होगी या फिर ‘नाम बड़े दर्शन छोटे’ वाली कहावत को चरितार्थ करती होगी।