वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘गुलाब गैंग’ के बाद से फिल्मों का इंतजार कर रही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए वर्ष 2018 उम्मीदों भरा रहा है, क्योंकि इस वर्ष उन्हें फिर से फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे और उन्होंने दो बडे बैनरों की फिल्मों—कलंक और टोटल धमाल—में काम करना शुरू किया। यह दोनों फिल्में इस वर्ष मार्च और अप्रैल माह में प्रदर्शित होने जा रही हैं। माधुरी दीक्षित को पूरा विश्वास है कि उनकी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से उन्हें सफल बनाने में मददगार होंगी।
हाल ही में माधुरी दीक्षित स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस 4’ का हिस्सा बनी। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कि नृत्य के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में हर रोज आगे बढऩा और अभ्यास शामिल है। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नैने का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन के हर किरदार, कलाकार से लेकर पत्नी व मां बनने तक के सफर में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अच्छे गाने मिले और अद्भुत कोरियोग्राफर के साथ मिलकर इस तरह के यादगार गीत बने, जिन्हें पसंद किया गया और अभी तक उन्हें इतना अधिक पसंद किया जा रहा है।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि और, कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। सफल होने के लिए 2 प्रतिशत प्रतिभा और 98 प्रतिशत कड़ी मेहनत होती है। मैंने अपने जीवन में हर भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है, चाहे वह अभिनेत्री की हो, नर्तकी की हो या फिर पत्नी और मां की हो।