अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस; मुंबई में श्मशान पर जुटा परिवार और बॉलीवुड सितारे

बॉलीवुड के दिग्गज और सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें 'ही-मन' के नाम से भी जाना जाता है, आज लंबी बीमारी के बाद 89 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। न्यूज एजेंसी IANS ने उनके निधन की पुष्टि की। धर्मेंद्र ने मुंबई स्थित अपने जुहू आवास पर अंतिम सांस ली। उनके अंतिम दर्शन के लिए बेटी ईशा देओल समेत पूरा परिवार घर पर एकत्रित हो गया। उनके निधन की खबर के बाद पूरे फिल्म जगत और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई।

करीबी हस्तियों का शोक व्यक्त करना जारी

इस दुखद मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियां परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रही हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई अन्य कलाकार जुहू स्थित धर्मेंद्र के घर पहुंचे। परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

अस्पताल से घर पर जारी था इलाज

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 12 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में परिवार के आग्रह पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर पर ही इलाज जारी रखा गया। वहीं, आज उनका निधन घर पर ही हुआ। धर्मेंद्र ने अपने छह दशक से अधिक के करियर में भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं।

‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर रिलीज

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर आज ही रिलीज किया गया। इस पोस्टर में धर्मेंद्र का वॉइस नोट भी शामिल है, जिसे सुनकर फैंस भावुक हो गए।

करण जौहर ने जताया शोक

बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ये एक युग का अंत है... एक विशाल मेगा स्टार... मुख्यधारा सिनेमा में नायक का अवतार... इनक्रेडिबली हैंडसम और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस... वह भारतीय सिनेमा के असली लीजेंड थे और हमेशा रहेंगे... लेकिन सबसे अच्छे इंसान भी। हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार करता था।

श्मशान घाट पर जुटा परिवार और सितारे

श्मशान घाट में लगातार धर्मेंद्र के परिवार के लोग पहुंचे। सनी देओल और बॉबी देओल के बाद बेटी ईशा देओल भी श्मशान घाट गईं। देओल परिवार के पहुंचने के बाद अमिताभ बच्चन और आमिर खान भी श्मशान घाट पर मौजूद हैं। पुलिस ने कहा कि निधन के विषय में परिवार ही आधिकारिक बयान देगा।