अमिताभ के ये प्रसिद्ध गीत भी है किशोर कुमार की देन

सदी का महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और आज बॉलीवुड की दुनिया में वो इस मुकाम पर हैं जिसको हासिल कर पाना कोई आसान काम नहीं हैं। अमिताभ को इस जगह पर पहुँचने में उनकी अदाकारी के साथ उन पर फिल्माए गए नगमों का भी बहुत बड़ा हाथ हैं। या यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके महानायक बनने में किशोर कुमार का बड़ा हाथ हैं। क्योंकि अमिताब बच्चन के कई गानों को किशोर कुमार ने अपनी आवाज देकर अमर कर दिया। और आज भी जब हम उन गीतों को गुनगुनाते हैं तो दिल खुश हो जाता हैं। आज किशोर कुमार के जन्मदिन के मौके पर हम कुछ प्रसिद्द गीतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्होंने अमिताभ के लिए गाए।

* खाइके पान बनारस वाला, खुल जाए बंद अकल का ताला...

* थोड़ी सी जो पीली है, चोरी तो नहीं की है...

* आज रपट जाए तो हमें ना उठाईयों, आज फिसल जाए तो हमें ना उठाईयों...

* के पद घुंघरू बाँध मीरा नाची थी, ओर हम नाचे बिन घुंघरू के...

* दिलबर मेरे कब तक मुझे, ऐसे ही तडपाओगे...