पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड में खान नामक सितारों का वर्चस्व रहा है। लोकप्रियता के लिहाज से आमिर, सलमान और शाहरुख का नाम ही सामने आता है। चौथे खान के तौर पर कभी-कभी सैफ अली खान का नाम सामने आता है। लेकिन इन खान सितारों के अतिरिक्त भी कई और ऐसे सितारे हुए हैं जिनके नाम के साथ ‘खान’ लगा है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
आइए डालते हैं एक नजर उन खान सितारों पर जिनके आगे ‘खान’ लगा लेकिन किस्मत नहीं बदली।
इमरान खान — सबसे पहला जिक्र आमिर खान के भांजे इमरान खान का। इन्हें इनके मामा आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन से बॉलीवुड में लांच किया। वर्ष 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से फिल्मी परदे पर नजर आने वाले इस अभिनेता की शुरूआत सफलता से हुई लेकिन फिर वे कोई सफलता नहीं पा सके। पिछले पाँच वर्षों से वे गुमनामी की जिन्दगी जी रहे हैं। आखिरी बार इमरान को ‘कट्टी बट्टी’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कंगना रनौत नजर आई थी।
सोहेल खान — इस खान का बॉलीवुड में बड़ा नाम है। यह सलमान खान के सबसे छोटे भाई हैं। उन्होंने बॉलीवुड में बतौर निर्माता प्रवेश किया और फिर कुछ फिल्मों में अभिनेता के रूप में नजर आए। ताज्जुब की बात यह है कि जिन फिल्मों में इन्होंने सलमान खान के साथ काम किया वे सब असफल रहीं। लेकिन जिन फिल्मों को उन्होंने सलमान खान को लेकर निर्देशित किया वे सफल रहीं।
फैजल खान — यह आमिर खान की भाई हैं। इन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘मेला’ से करियर शुरू किया लेकिन अफसोस ये अपने साथ आमिर खान को भी ले डूबे। ‘मेला’ के बाद वे काबू, होली, मदहोश, बॉर्डर हिंदोस्तान का और बस्ती सरीखी फिल्मों में काम किया लेकिन असफल रहे। अब एक बार फिर से वे बॉलीवुड में सक्रिय हो रहे हैं। हाल ही में समाचार मिले थे उन्होंने एक फिल्म साइन की है, जो उन्हें फिर से दर्शकों से रू-ब-रू करायेगी। अपनी असफलता के दिनों में फैजल खान अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे। अब स्वस्थ होकर वापसी कर रहे हैं।
अरबाज खान — बॉलीवुड के सर्वाधिक चर्चित ‘खान परिवार’ के मंझले बेटे हैं ये। इन्हें अब्बास मस्तान ने बॉलीवुड में डेब्यू कराया था लेकिन यह असफल हुए। अब्बास मस्तान की फिल्मों के बाद ये कुछ और फिल्मों हैलो ब्रदर, माँ तुझे सलाम, मोहब्बत है, कुछ न कहो, किस किस को प्यार करूं, प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्मों में नजर आए लेकिन सफलता नहीं मिली। अभिनय के बाद इन्होंने निर्माता-निर्देशक के रूप में ‘दबंग’ और ‘दबंग-2’ जैसी फिल्में दीं। लेकिन दबंग-2 का निर्देशन करने के तुरन्त बाद ही उन्होंने निर्देशन से तौबा कर ली। अब यह सिर्फ निर्माण कर रहे हैं। इनकी फिल्म दबंग-3 अप्रैल 2019 से शुरू होने जा रही है।
जायद खान — बॉलीवुड की सबसे हैंडसम सितारों में शुमार रहे वैटर्न एक्टर संजय खान के पुत्र जायद खान ने हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के साथ फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। पहली फिल्म की असफलता के बाद इन्होंने कई और असफल फिल्में दीं। इनके करियर में सिर्फ दो फिल्में—दस और मैं हूँ ना—ऐसी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की थी।
फरदीन खान — यह बॉलीवुड के रॉबिन हुड कहलाने वाले अभिनेता स्वर्गीय फिरोज खान के पुत्र हैं। फरदीन खान को फिरोज खान ने ही अपनी फिल्म ‘प्रेम अगन’ के जरिये बॉलीवुड में प्रवेश कराया था लेकिन यह प्रवेश असफल रहा। इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ‘जंगल’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘भूत’, ‘जानशी’, ‘नो एंट्री’, ‘हे बेबी’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘देव’, ‘लाइफ पाटर्नर’, ‘एसिड फैक्ट्री’ जैसी फिल्में इनके खाते में हैं जिनमें से नो एंट्री, हे बेबी, ऑल द बेस्ट सफल फिल्मों में शुमार होती हैं लेकिन इनके कारण नहीं अपितु सलमान खान, अनिल कपूर, अजय देवगन, संजय दत्त, अक्षय कुमार के चलते इन फिल्मों को सफलता मिली।
सरफराज खान — इस गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत सरकार से पद्मश्री की उपाधि पाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे कादर खान के पुत्र ने भी फिल्मों में काम किया लेकिन असफलता नहीं मिली। सरफराज ने ‘क्या यही प्यार है’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘तेरे नाम’, ‘बाजार’, ‘वादा’, ‘मिलेंगे मिलेंगे’ जैसी फिल्मों में काम किया। सरफराज आखरी बार 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में दिखे थे।
शादाब खान — हिन्दी सिनेमा में अमर किरदार ‘गब्बर सिंह’ देने वाले अभिनेता अमजद खान के पुत्र शादाब खान ने बॉलीवुड में रानी मुखर्जी के साथ ‘राजा की आएगी बारात’ से डेब्यू किया लेकिन पहली फिल्म की असफलता के बाद इन्हें कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली। आज शादाब खान क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
साहिल खान — कभी बॉलीवुड को लगाकार तीन सुपर हिट फिल्में देने वाले एन.चन्द्रा की फिल्म ‘स्टाइल’ से अपना करियर शुरू करने वाले साहिल खान ने इस फिल्म के बाद कुछ और फिल्मों में काम किया। पहली फिल्म को सफलता मिली लेकिन उसके बाद आई ‘एक्सक्यूज मी’, ‘यही है जिंदगी’, ‘डबल क्रॉस’, ‘अलादीन’, ‘रामा द सेवियर’ यह सभी फिल्में असफल हो गईं।