‘केजीएफ’ को रोकने में असफल रही ‘सिम्बा’, हिन्दी वर्जन ने कमाए इतने करोड

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई कन्नड भाषा की फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 ने पूरे भारत में अपनी कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर लिए हैं। अकेले केरला में इसने 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त करते हुए अब स्वयं को 200 करोडी क्लब में पहुँचाने की शुरूआत कर ली है। बताया जा रहा है कि कन्नड भाषा की यह पहली फिल्म है जिसने 100 करोड के आंकडे को पार करने के साथ ही दूसरी भाषाओं के वर्जन में भी जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। हिन्दी वर्जन के साथ इसके तमिल, तेलुगु और मलयालम संस्करण ने भी बॉक्स ऑफिस पर व्यापक सफलता प्राप्त की है। तमिल, तेलुगु और मलयालम संस्करण से भी इसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

बात करें इसके हिन्दी वर्जन की तो यह अब तक हिन्दी में 37.20 करोड का कारोबार करने में सफल हो चुकी है। पिछले दो सप्ताह में इसने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 32.95 करोड का कारोबार किया था। पहले सप्ताह में इसने 21.45 और दूसरे में 11.50 करोड का कारोबार किया, जबकि तीसरे सप्ताह के वीकेंड में इसने 4.25 करोड का कारोबार किया है।

इस फिल्म के हिन्दी वर्जन को फरहान अख्तर की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रदर्शित किया है। इसके प्रदर्शन के लिए उन्होंने अनिल थडानी की कम्पनी एए फिल्म्स का सहारा लिया है। मात्र 80 करोड के बजट में बनी मूल रूप से कन्नड भाषा की यह फिल्म वहाँ की सबसे महंगी फिल्म है जिसने अकेले हिन्दी वर्जन से ही लगभग 40 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं के कारोबार को मिलाकर 225 करोड के आंकडे को पार कर चुकी है।