यूजर ने पूछा मेकअप करके क्यों उठाई रेप के खिलाफ आवाज, तो स्वरा ने दिया ये जवाब

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम बच्ची के रेप और हत्या के मामले को लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब ने सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना की। दरअसल, सभी स्टार्स ने कठुआ रेप केस मामले पर विरोध जताते हुए ट्विटर पर प्लेकार्ड के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। स्वरा भासकर ने भी प्लेकार्ड के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। स्वरा द्वारा किए गये पोस्ट पर एक यूजर ने मेकअप को लेकर निशाना साधा है। जिसका जवाब स्वरा ने देते हुए ट्विटर पर लिखा, मेकअप की जरूरत इसलिए थी क्योंकि मैं चांदनी का शूट कर रही थी। आप काम शब्द के बारे में तो जानती ही होंगी। हां, लेकिन वो क्यों महत्वपूर्ण है? जो लोग मेकअप करते हैं क्या वो ऐसे सीरियस मुद्दों पर बात नहीं कर सकते। क्या वो अपने विचार जाहिर करने का अधिकार नहीं रखते? आपको इससे क्या परेशानी है?

बता दें कि कठुआ गैंगरेप पर अक्षय कुमार ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'समाज के नाम पर हम फिर फेल हो गए। इस केस में जैसे-जैसे सनसनीखेज़ खुलासे सामने आ रहे हैं, कोई ​कैसे आपे में रह सकता है। उसका मासूम चेहरा मेरी नजरों से हट नहीं रहा है। इंसाफ तुरंत और कठोर होना चाहिए।'

वहीं जावेद अख्तर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि कौन सी आसिफा? वह एक बकरेवाले की 8 साल की बच्ची थी। बकरेवाले कौन हैं? यह एक बंजारा जाति है, जिसने जब कारगिल में घुसपैठिये देखे तो तुरंत आर्मी को सूचना दी। अब जो लोग बलात्कारियों के बचाव में खड़े हो रहे हैं, वो लोग कौन हैं? अब इस जवाब को देने की बारी आपकी है।