#MeToo को लेकर करीना कपूर ने आख़िर तोड़ी चुप्पी, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कही इतनी बड़ी बात

पिछले महीने देश में हुए #MeToo कैंपेन में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया, जिसमें से सबसे ज्यादा बॉलीवुड से हैं। #MeToo की शुरुआत होने के बाद कई एक्टर्स ने इस अभियान का सपोर्ट किया और इसे जरूरी बताया। वहीं अब बॉलीवुड की जानी मानी करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) भी इस मुहिम के समर्थन में आगे आई हैं और उन्होंने कहा है कि हमें ऐसी महिलाओं का सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि इससे इंडस्ट्री में एक सकारात्मक बदलाव आएगा। हाल ही में अपने रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वान्ट विद करीना कपूर खान’ के लांच के अवसर पर मीटू पर बात करते हुए करीना कपूर ने कहा ‘आज हम खुलकर इस बारे में बातें कर रहे हैं, सच्चाई यह है कि अब कई सारी महिलाएं खुलकर सामने आ रही हैं और सच्चाई बयां कर रही हैं। मैं ऐसी महिलाओं की सराहना करती हूं, जो लोगों को सच्चाई बताने की हिम्मत कर रही हैं। इसकी वजह से हमारे काम करने की जगह का माहौल बदले गा और हमारी इंडस्ट्री सुरक्षित होगी।’

करीना कपूर खान ने आगे कहा ‘चाहे बड़ा कलाकार हो या छोटा इंडस्ट्री में महिलाएं सुरक्षित होनी चाहिए। मेरा मानना है कि हमें इस मूवमेंट को जारी रखना चाहिए और लगातार इस बारे में चर्चा करते रहना चाहिए क्योंकि इससे ही हमारी इंडस्ट्री में बदलाव आएगा।’

करीना ने यह भी कहा कि लोग इस सच्चाई को छुपा देते थे लेकिन अब खुले तौर पर हम इस बारे में डिस्कशन कर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह एक बड़ा बदलाव आया है। आपको बता दें बात करें करीना के प्रोफेशनल लाइफ की तो जल्द ही वह करण जौहर की दो फिल्मों 'तख्त' और 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली है।

लोगों ने कहा था शादी मत करो

करीना कपूर शादी के बाद भी अपने कैरियर में काफी एक्टिव और काफी सफल हैं। ऐसा नहीं है कि करियर के इस मुकाम पर शादी का फैसला करीना के लिए आसान था। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि जब करीना ने शादी करने का मन बनाया था तो उन्हें कई लोगो ने शादी न करने की सलाह दी थी। करीना ने बताया, "मैं हमेशा से अपने दिल की सुनती आयी हूं। जब मेरी शादी होने वाली थी तो बहुत से लोगो ने मुझे कहा, 'शादी मत करो, तुम्हारा कैरियर खत्म हो जाएगा। कोई प्रोड्यूसर तुम्हें साइन नहीं करेगा, तुम्हे कोई काम नहीं मिलेगा।' वह आगे बताती हैं, "शादी के बाद अब मुझे इतना काम मिल रहा है कि मैं मना करती हूं, नहीं मुझे इतना काम नहीं करना। तो मैं हमेशा से वही करती आई हूं, जो मैं करना चाहती थी, मैं किसी की नहीं सुनती।"

प्रीति जिंटा का विवादित ब्यान, 'काश मेरे साथ भी होता..'

बॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेसेस प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ) #MeToo को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। प्रीति जिंटा जल्‍द ही फिल्‍म 'भैयाजी सुपरहिट' में एक देसी अंदाज में कॉमेडी करते हुए नजर आने वाली हैं। इसी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए वह इन दिनों कई जगह नजर आ रही हैं।

हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने कभी यौन उत्‍पीड़न जैसी घटना का सामना किया है? इस पर प्रीति पहले हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं, 'नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता...। ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती।' इसके अलावा वह इस मामले पर मजाक करती भी नजर आ रही हैं। प्रीति ने आगे खुद कहा, 'मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्‍वीटू कल की मीटू हो सकती है...'।