अमृता सिंह ( Amrita Singh ) से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) ने साल 2012 में करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) के संग शादी की थी। सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली ( Sara Ali Khan ) और इब्राहिम खान भी हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अब फिल्म 'केदारनाथ ( Kedarnath )' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) सारा के बॉलीवुड डेब्यू के लिए खासा उत्साहित हैं। हाल ही में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने कहा किसारा अली खान एक पैदाइशी स्टार हैं और उनमें लोगों से बात करने और एक्टिंक के लिए गजब की क्षमता है। इस बीच एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने खुलकर सारा अली खान और इब्राहिम के साथ अपने रिश्तों पर बात की है। करीना ने इंटरव्यू में अपने और सैफ अली खान के अलावा अमृता सिंह के बच्चों के बारे में भी राय रखी। करीना कपूर ने कहा कि वो उनकी सिर्फ दोस्त हैं और जब भी कभी उन्हें जिंदगी में किसी मोड़ पर उनकी मदद चाहिए होगी वो वहां होंगी।
करीना ने इंटरव्यू में कहा, "मैंने सैफ से पहले दिन ही यह बात बोल दी थी कि सारा और इब्राहिम मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे। जब उन्हें सलाह की जरुरत होगी, मैं उनके पास रहूंगी।" करीना ने कहा, "मैं खुद को उनकी मां की तरह नहीं देखती हूं। उनके साथ मेरा दोस्ती का रिश्ता है। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और जब भी उन्हें मेरी सलाह या मदद चाहिए होगी, मैं वहां उनके साथ जिंदगी के किसी भी मोड़ पर रहूंगी।"
इसके अलावा जब उनसे सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारा एक पैदाइशी स्टार हैं। जो बातचीत में और एक्टिंग में बहुत अच्छी हैं। उन्होंने कहा, 'सारा में सुंदरता और दिमाग का बेहद अच्छा संतुलन है। जो फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय बाद आता है। वो किसी से भी बहुत अच्छे से बात कर सकती है और उसी समय शॉट भी दे सकती है जिसमें वो बहुत ही सुंदर लगती है। उनमें ये सभी चीजें लेने की काबिलियत है और मुझे लगता है कि वो भविष्य में स्क्रीन का सबसे चमकता सितारा होंगी।'
करीना कपूर और सारा एक बेहद अच्छा रिश्ता रखते हैं। सारा अपनी मां अमृता सिंह से भी काफी जुड़ी हुई हैं। कुछ दिनों पहले सारा और सैफ करण जौहर के शो कॉफी विद करण-6 का हिस्सा बने थे। इस शो में भी सैफ ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा की थीं। सारा और करीना के रिश्ते को लेकर सैफ ने कहा, ”करीना का विजन पहले दिन से साफ था। सारा और इब्राहिम करीना के बेहद करीब हैं। मैंने सारा से कहा था, वह तुम्हारी आंटी या फिर दूसरी मां नहीं है, वो तुम्हारी दोस्त ही हैं।” वहीं सारा ने कहा, ”करीना ने मुझसे कहा था कि मेरे पास पहले से एक अच्छी मां हैं, इसलिए वह मेरी दोस्त हैं।
जब करण जौहर ने एक सवाल में सारा से करीना को 'छोटी मां' बुलाने के बारे में पूछा तो उन्होंने जोर से हंसते हुए कहा, 'कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं... मुझे लगता है कि करीना शायद बुरी तरह से नर्वस हो जाएंगी। और अगर मैंने उन्हें छोटी मां कहा तो वो शायद कहेंगी- क्या, नहीं।'
इसके अलावा सारा अली खान ने बताया, 'इस बारे में आपको पता है कि हमारे साथ सभी लोग बहुत स्पष्ट थे। ये कभी भी कंफ्यूजन का विषय नहीं रहा। करीना ने खुद कहा कि देखो आपके पास एक मां है जोकि एक बेहतरीन मां है। और हम सिर्फ कोशिश कर सकते हैं कि अच्छे दोस्त बनें।' सारा ने कहा, 'मेरे पापा ने भी मुझसे कभी ये नहीं कहा कि ये तुम्हारी दूसरी मां है। या मुझे कभी असहज नहीं बनाया।'
बता दें कि करीना कपूर खान अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बाद अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' में दिखाई देने वाली है।