करण जौहर इन दिनों अपने निर्देशन में बनने वाली ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ की पूर्व तैयारियों में लगे हुए हैं। एक तरफ जहाँ वे इसकी पटकथा पर दोबारा काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने सैट तैयार करने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में करण जौहर ने इसकी तैयारियों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है जिसमें इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि दिसम्बर 2020 साफ नजर आ रही है। पिछले साल ही करण जौहर अपनी अगली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ की घोषणा कर चुके हैं, जिसमें करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर जैसे स्टार्स के नामों की चर्चा है। मुगल काल की कहानी पर आधरित इस फिल्म की घोषणा भले पिछले साल हो चुकी हो, लेकिन बता दें कि इसकी शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। दरअसल फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तैयारी का एक विडियो शेयर किया है। हालांकि, इस विडियो में कैमरा इतनी तेजी से मूव हो रहा है कि जब तक आप कुछ समझेंगे यह खत्म हो जाता है। हालांकि, इसी दौरान कैमरे में ‘तख्त’ का वह पोस्टर भी कैद हो जाता है, जिसमें इसकी रिलीज डेट दिसम्बर 2020 लिखी गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही यह समाचार प्राप्त हुए थे ‘तख्त’ की प्रदर्शन तिथि 2020 की शुरुआत से टालकर इसे दिवाली पर करने की तैयारी है और अब यह दिवाली से खिसकर दिसम्बर तक जा पहुंची है। दरअसल बताया जा रहा था कि फिल्म का पहला शेड्यूल खिसकने के कारण फिल्म की प्रदर्शन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म मुगल युग की होने के कारण सेट को बनाने में समय लग रहा