धांसू डायलॉग्स से भरा है कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर, दिखीं बेमिसाल झांसी की रानी, देखे वीडियो

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। आगामी 25 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जा चूका है। कंगना के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेन्जोंगपा की शानदार किरदार में दिखाई दिए। मंगलवार 18 दिसंबर को रिलीज हुए ट्रेलर टीजर को कुछ ही घंटे में लाखों बार देखा जा चुका है।

झांसी की रानी बनी कंगना रनौत का एक्शन, तेवर और एक्टिंग आपका दिल जीत लेगा। डैनी डेन्जोंगपा फिल्म में गुलाम गौस खान के किरदार में दिखाई देंगे, वह रानी की एक अनुभवी, साहसी और समझदार सेनापति हैं। ज्ञातव्य है कि गुलास गौस खान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जोकि खट्टर खान परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह रानी लक्ष्मी बाई के सेनापति थे और मुख्य सलाहकार थे। रानी लक्ष्मी बाई उन्हें प्यार से गौस बाबा बुलाया करती थी। इस फिल्म में दो बेहतरीन अदाकारों कंगना रनौत और डैनी को एक साथ परदे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों के मध्य फिल्माये गए दृश्य असरकारक व संवाद प्रभावशाली होंगे।

जबकि अंकिता लोखंडे झलकारी बाई का रोल करेगी। वह एक निडर योद्धा होती हैं। 'मणिकर्णिका' में कंगना ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है। ट्रेलर में कंगना का लुक, एक्शन सब कुछ जबरदस्त लग रहे हैं। फिल्म 'मणिकर्णिका' झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। बता दें, राधा कृष्णा जगारलामुद के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म के निर्माता कमल जैन के बीते दिनों ही डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘गौस खान के किरदार के लिए डैनी हमारी पहली पसंद थे। इस रोल के लिए हमें और किसी को अप्रोच करने की जरूरत नहीं थी। वह इस किरदार के लिए फिट हैं और उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है।’

इसी के साथ अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था कि, ‘हमारी फिल्म एक बड़े स्तर पर बनी है और उसमें वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। भगवान की दया से हमारा डैडलाइन अब कंट्रोल में है। यह एक शानदार अनुभव था। 25 जनवरी के बाद, एक छोटा सा ब्रेक लेकर कहीं बाहर जाऊंगी क्योंकि इस फिल्म में मैंने काफी लम्बे समय तक काम किया है।’
इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध निर्देशक कृष ने किया है, लेकिन फिल्मांकन के दौरान कंगना रनौत की अत्यधिक दखलंदाजी के कारण उन्होंने स्वयं ही फिल्म से किनारा कर लिया, जिसके बाद इस फिल्म के निर्माताओं ने कंगना रनौत को फिल्म के निर्देशन की बागडोर सौंप दी। हालांकि कंगना का कहना है कि फिल्म के टाइटल में बतौर निर्देशक कृष का ही नाम जाएगा।