कंगना रनौत के अभिनय और निर्देशन में बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ट्रेलर जारी होने के बाद से ही लगातार सुर्खियाँ बटोर रही है। 200 करोड से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म का निर्माण कमल जैन ने किया है। कंगना रनौत ने इस फिल्म में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को परदे पर जीवंत किया है। फिल्म के संवादों ने ट्रेलर के जरिये जो ख्याति पाई है वह बेमिसाल है। पूरी तरह से कंगना रनौत के कंधों पर निर्भर इस फिल्म में पहले अभिनेता सोनू सूद भी काम कर रहे थे।
निर्देशक कृष के बाद निर्देशन का जिम्मा संभालने वाली कंगना से सूद नाराज हो गए जिसके चलते उन्होंने फिल्म से स्वयं को बाहर कर लिया। निर्माता कमल जैन को कंगना के निर्देशन में सोनू की भूमिका जीशान अय्यूब को सौंपनी पडी और फिल्म के उन दृश्यों को एक बार फिर से फिल्माया गया जिसमें सोनू सूद नजर आ रहे थे। इस चक्कर में निर्माता को करोडो का नुकसान झेलना पडा। जीशान अय्यूब शाहरुख खान के साथ रईस और जीरो में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों के किरदारों की बदौलत उन्होंने अपनी एक अलग इमेज बना ली है। इससे पूर्व वे कंगना के साथ तनु वेड्स मनु के दोनों भागों में नजर आए थे।
कहा जा रहा था कि सोनू सूद ने कंगना के निर्देशक बनने की वजह से नहीं बल्कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ के लिए मणिकर्णिका को छोड दिया था। अब जब मणिकर्णिका का ट्रेलर जारी हो चुका है और फिल्म प्रदर्शित होने वाली है तो सोनू सूद कहते हैं, ‘‘इस फिल्म का ट्रेलर बहुत भव्य है। यह बहुत अच्छा दिख रहा हे। काश मैं भी इस फिल्म का हिस्सा होता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मैं सभी को शुभकामनाएँ देना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं फिल्म सफल होगी।’’ वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद निर्देशन की ही सराहना करते हुए कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि निर्देशक कृष द्वारा शूट किया हर एक फ्रेम फिल्म से न्याय करता है। कृष ने फिल्म पर ढाई महीने कडी मेहनत की है।’