आने वाले दो सप्ताह बाद कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित निर्माता कमल जैन की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का बुधवार को पहला गीत ‘विजयी भव:’ रिलीज किया गया। देशभक्ति की भावना से भरे बोलों वाले इस गीत को पहली बार सुनने में वो आनन्द नहीं आता लेकिन दो-तीन बार सुनने के बाद यह गीत कानों को कर्णप्रिय लगने लगता है। अपने निर्माण के समय से ही खासे विवादों में घिरी निर्देशक कृष की इस फिल्म की कथा-पटकथा विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है जिन्होंने अपने पुत्र एस.एस. राजामौली के लिए ‘बाहुबली’ लिखी थी। म्यूजिक लांच समारोह में फिल्म से जुडे सितारे कंगना रनौत, प्रसून जोशी, शंकर-एहसान-लॉय वहां मौजूद थे।
इस गीत में कंगना रनौत यानी झांसी की रानी लक्ष्मी बाई अकर्षण का केंद्र है। गीत के दौरान कंगना ‘मणिकर्णिका’ के रूप में एक सशक्त महिला के रूप में उभर कर आ रही है । यही वजह है कि वो अंग्रेजों के सामने झुकने की जगह उनके सामने डट कर खडी नजर आ रही है।
‘विजयी भव:’ में कंगना लाल रंग की साडी के साथ मैचिंग ज्वैलरी में बेहद कमाल लग रही हैं। उनके हावभाव बिल्कुल किसी रानी की तरह ही नजर आ रहे हैं। तलवारबाजी के दृश्यों में उन्होंने पीले रंग की साडी पहन रखी है और इन दृश्यों में उनके हावभाव शानदार हैं। इस गीत के साथ जिन दृश्यों को दिखाया गया है उन्हें देखकर इस बात का अहसास हो जाता है कि कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका के लिए कडी मेहनत की है।
कंगना के अलावा यहां पर झलकारी बाई बनी अंकिता लोखंडे और डैनी भी नजर आए हैं। मणिकर्णिका के गीतों को संगीतकार शंकर एहसान लॉय ने अपने संगीत से सजाया है और फिल्म के इस गीत को प्रसून जोशी ने लिखा और शंकर महादेवन ने इसे गाया है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का 25 जनवरी को प्रदर्शन होने जा रहा है। इसके साथ ही इसे ‘ठाकरे’, जो बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक है, के साथ मुकाबला करना पडेगा। इसके चलते इस बात की आशंका है कि उसे महाराष्ट्र और मुम्बई में कलेक्शन में खासा नुकसान होगा।