कंगना रनौत की बहुविवादित फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन का सफर पूरा कर लिया है। दो दिन के बाद से लगातार कारोबार में आ रही गिरावट ने इस फिल्म की बड़ी सफलता पर सवालिया निशान लगा दिया है। ट्रेड विश्लेषकों के समस्त अनुमानों को दर्शकों ने नकार दिया है। अपने 5 दिन के सफर में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 52.40 करोड़ का कारोबार कर पायी है। भारतीय बाजार में फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़ की ओपनिंग के साथ वर्ष की पहली बड़ी ओपनर का खिताब पाने वाली ‘मणिकर्णिका’ ने दूसरे दिन 18.10 करोड़ का कारोबार करके अच्छे संकेत दिए थे लेकिन अचानक से रविवार को इसके कारोबार में गिरावट आई जो अभी तक लगातार बनी हुई है। रविवार को इस फिल्म ने 15.10 करोड़, सोमवार को 5.10 करोड़ और मंगलवार को 4.75 करोड़ का कारोबार किया है।
बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से ‘मणिकर्णिका’ प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि यह वर्ष की पहली बड़ी असफल फिल्म होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 125 करोड़ के लगभग है ऐसे में कमाई के ग्राफ में आ रही लगातार गिरावट इसके लिए शुभ संकेत नहीं हैं। फिल्म की कमाई में उछाल आने की संभावना नगण्य है, इसका सबसे बड़ा कारण इस फिल्म से जुड़े सितारों और निर्देशक का कंगना रनौत पर तीखा प्रहार करना भी है। साथ ही आगामी सप्ताहों में बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होना भी है, जिसके चलते ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को कड़ा मुकाबला मिलेगा और इसके शोज व स्क्रीन्स में कमी आएगी।
वैसे भी ‘मणिकर्णिका’ का पहले दिन से ही प्रदर्शन बंटा हुआ रहा है। फिल्म को जहाँ राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और पंजाब में अच्छी ओपनिंग मिली वहीं उसे सबसे बड़ी टैरटरी महाराष्ट्र में मात खानी पड़ी है। महाराष्ट्र और मुम्बई सर्किट में ‘मणिकर्णिका’ को ‘ठाकरे’ के चलते नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अतिरिक्त पिछले 11 जनवरी को प्रदर्शित हुई विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को लगातार दर्शकों का साथ मिल रहा है, इस कारण से भी इसके कारोबार में गिरावट आई है।
आगामी सप्ताह ‘मणिकर्णिका’ को मुख्य रूप से सोनम कपूर अभिनीत ‘इक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ से मुकाबला करने के साथ ही ‘उरी’ और ‘ठाकरे’ से तगड़ी टक्कर मिलेगी। ऐसे में यह सोचना की कि यह अपने दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा करेगी बेमानी है। अब तक के कारोबार को देखते हुए इस फिल्म का पहले सप्ताह में बमुश्किल 60 करोड़ का आंकड़ा छूना संभव लग रहा है। इसके बाद दूसरे सप्ताह में कड़ा मुकाबला देखते हुए यह कहना सही होगा कि ‘मणिकर्णिका’ दूसरे सप्ताह में बमुश्किल बॉक्स ऑफिस पर 18-20 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। इस लिहाज से इस फिल्म का अपना बजट निकालना न सिर्फ मुश्किल है अपितु असम्भव नजर आ रहा है। यह फिल्म वर्ष 2019 की पहली बड़ी असफल फिल्म होगी।