7वें दिन 60 करोड़ के पार पहुँची ‘मणिकर्णिका’, असफल फिल्म का लगा ‘ठप्पा’

कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने बॉक्स ऑफिस पर यूं तो ठीक-ठाक कमाई कर ली है लेकिन इस फिल्म के बजट को देखते हुए उसका निकलना सम्भव नजर नहीं आ रहा है। अपने एक सप्ताह के कारोबार में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है लेकिन इसका बजट 125 करोड़ बताया जा रहा है, जिसके चलते इसे बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 160 करोड़ का कारोबार करना आवश्यक है। जिस तरह से मणिकर्णिका अभी अपना सफर तय कर रही है उसे देखते हुए यह आंकड़ा दूर की कौणी लग रहा है।

आने वाले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते मणिकर्णिका के शोज व स्क्रीन्स में कमी आई जिसके चलते उसका कारोबार और कम होगा इसमें में कोई शक-ओ-शुबाह नहीं है। कल 1 फरवरी को सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘इक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। ‘स्त्री’ की सफलता के बाद से राजकुमार राव ए लिस्टर सितारों में शामिल हो चुके हैं ऐसे में दर्शकों का रूझान इस फिल्म के प्रति बढ़ गया है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अभी भी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का कारोबार शानदार आ रहा है। यह फिल्म प्रति दिन 3 से 4 करोड़ के मध्य व्यवसाय कर रही है ऐसे में ‘मणिकर्णिका’ के लिए दूसरा सप्ताह खासा मुश्किलात पेश करेगा। उम्मीद की जा सकती है यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 18-20 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो पाएगी। 100 करोड़ के आंकड़े के लिए उसे कम से तीन सप्ताह का सफर पूरा करना पड़ेगा जो आगामी फिल्मों को देखते हुए मुश्किल लगता है।

आइए डालते हैं एक नजर इसके अब तक के कारोबार पर—

शुक्रवार, पहला दिन- 8.75 करोड़ रुपये
शनिवार, दूसरा दिन- 18.10 करोड़ रुपये
रविवार, तीसरा दिन- 15.70 करोड़ रुपये
सोमवार, चौथा दिन- 5.10 करोड़ रुपये
मंगलवार, पांचवाँ दिन- 4.75 करोड़ रुपये
बुधवार, छठा दिन- 4.50 करोड़ रुपये
गुरुवार, सातवाँ दिन—4.20 करोड़ रुपये (अनुमानित)
कुल कारोबार = 64.10 करोड़ रुपये (अनुमानित)