यूट्यूब पर छाया ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ का टीजर, अब तक मिले इतने व्यूज

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी आगामी फिल्म ‘रॉ: रोमियो अकबर वॉल्टर’ का टीजर (Romeo Akbar Walter Teaser) जारी किया है। प्रदर्शन के बमुश्किल 24 घंटों में इस टीजर ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। समाचार लिखे जाने तक इस टीजर को यूट्यूब पर 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पूरे टीजर में ‘ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम. . . .’ गीत पाश्र्व में चलता रहता है। यह टीजर यूट्यूब (Youtube) पर टॉप 5 में ट्रेंड कर रहा है। फिल्म की कहानी 1970 के दशक की है। इस फिल्म को 60 दिन के लम्बे शेड्यूल में दिल्ली, श्रीनगर, गुजरात और नेपाल में शूट किया गया है। जॉन अब्राहम के अलग-अलग लुक्स के लिए इस फिल्म के निर्माता वॉयकॉम 18 ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ और कॉस्ट्यूम डिजाइनर अमीरा पुलवानी को चुना है, जिन्होंने जॉन अब्राहम के अलग-अलग किरदारों को तैयार किया है।

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया जा रहा था। इस फिल्म की घोषणा के साथ ही एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे थे, लेकिन बाद में क्योंकर अचानक से उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया इसका कोई कारण जानकारी में नहीं आया। सुशांत के बाद यह फिल्म जॉन अब्राहम के पास गई, जिन्होंने इसमें काम करना स्वीकार किया और अब जब टीजर जारी हो चुका है, उसे देखकर लगता है कि इस भूमिका के लिए जॉन से बढिय़ा कोई और सितारा नहीं हो सकता था। यह फिल्म निश्चित तौर पर 100 करोड़ी होगी।