'परमाणु' : बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन, कमाई 20 करोड़ के पार

लगभग 35 करोड़ के बजट से तैयार हुई जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर फिल्म 'परमाणु' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। क्रिटिक्स ने फिल्म की बहुत तारीफ की और चार स्टार तक दिए हैं। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। पहले दिन 4.82 करोड़ रुपये की कमाई दूसरे दिन 7.64 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तीसरे दिन की कमाई के आकडे आ चुके है। रविवार को फिल्म ने 8.32 करोड़ यानि कि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 20.78 करोड़ की कमाई की है। तरन आदर्श ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

फिल्म में जॉन के अलावा डायना पेंटी भी लीड रोल में हैं। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। फिल्म भारत में 1935 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। वहीं देश के बाहर 270 स्क्रीन मिली हैं। 'परमाणु' को टोटल 2205 स्क्रीन मिली हैं। हाल-फिलहाल में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं है, इसका भी फायदा 'परमाणु' को मिलेगा। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसके कैरेक्टर काल्पनिक हैं।

'परमाणु' की कहानी 11 और 13 मई 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट के इर्द -गिर्द घूमती है। जहां अमेरिका को गच्चा देकर भारत एक न्यूक्लियर देश के तौर पर उभरा है। फिल्म की सफलता पर लीड एक्टर और को-प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम ने कहा, "गुमनाम नायकों का जश्न मनाने के हमारे प्रयासों का पूरे भारत में दर्शकों द्वारा समर्थन करने पर मुझे जितनी खुशी हो रही है उसके मुकाबले आज मुझे किसी और बात से खुश नहीं हो सकती! मुझे वितरकों और प्रदर्शकों के पास से फोन आ रहे हैं और उनमें से प्रत्येक के समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।"