15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन अब्राहम 'John Abraham' और मनोज बाजपेयी 'Manoj Bajpayee' की फिल्म ‘सत्यमेव जयते Satyamev Jayate’ बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 20.52 करोड़ रुपये की कमाई के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तकरीबन 60 फीसदी की गिरावट आई और फिल्म 7.92 करोड़ रुपये ही बटोर पाई लेकिन अब फिर से फिल्म की कमाई ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को फिल्म ने 9.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी, शनिवार को 9.03 करोड़ रुपये और रविवार को 10.26 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने पांच दिनों में 56.91 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। बता दे, 'सत्यमेव जयते'का बजट करीब 50 करोड़ है इस हिसाब से तो यह फिल्म पांच दिनों में बजट निकालने में कामयाब हुई।
‘सत्यमेव जयते’ अदाकारा आयशा शर्मा की डेब्यू फिल्म है। उनकी और जॉन की केमिस्ट्री को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से छक्का मार दिया है और सभी को बता दिया कि वो बॉलीवुड में लम्बा सफर तय करने आई हैं।
जहां तक बात जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की करें तो दोनों की अदाकारी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रही है। जो भी दर्शक सिनेमाघर से ‘सत्यमेव जयते’ देखकर निकल रहे हैं, वो यही कह रहे हैं कि दोनों का काम उम्दा है। जहां जॉन अब्राहम ने सभी को अपने दमदार एक्शन से प्रभावित किया है, वहीं मनोज बाजपेयी के डायलॉग फिल्म की जान बन गए हैं। फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है। ‘सत्यमेव जयते’ से पहले मिलाप ने कई सारी फिल्मों को लिखा है लेकिन ‘सत्यमेव जयते’ एक निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म है। मिलाप ने इस फिल्म से दिखा दिया है कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड को कई सारी मसाला एंटरटेनर्स देंगे।
फिल्म को मिल रही सक्सेस के बाद सेलिब्रेशन तो बनता है, लेकिन जॉन इस मामले में थोड़ा अलग नजरिया रखते हैं। जॉन इन दिनों गुलमर्ग में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और वह केरल में आई बाढ़ को देखते हुए सेलिब्रेशन के मूड में नहीं हैं।
जॉन का कहना है- ‘मैं फिल्म की सक्सेस से खुश हूं। हर कोई मुझसे पूछ रहा है कि हम सेलिब्रेशन कब कर रहे हैं, लेकिन ये मेरे लिए महज बिजनेस है और मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। मैं फिलहाल केरल की स्थिति को लेकर चिंतित और परेशान हूं। केरल में मेरा परिवार है। हालांकि, वह सेफ हैं लेकिन अभी भी कई सारे लोग वहां फंसे हुए हैं।’ खैर, जॉन की ये बात वाकई सोचने वाली है कि केरल में लोगों की जिंदगी बाढ़ के चलते सामान्य नहीं चल रही है।