जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की थी लेकिन वीकेंड के बाद से इस फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट हुई। 'धड़क' को रिलीज हुए महज 6 दिन हुए हैं और इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म 'सैराट' की तरह बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ेगी लेकिन इस फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल हो गया है।
जाह्नवी कपूर की 'धड़क' ने शुक्रवार को 8.71 करोड़, शनिवार को 11.04 करोड़ और रविवार को कलेक्शन 13.92 करोड़ और सोमवार को कलेक्शन 5.52 करोड़, मंगलवार को 4.76 करोड़ रहा। वहीं बुधवार के कलेक्शन को मिलाकर 'धड़क' अब तक 47.35 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। 'धड़क' फिल्म का बजट 50 करोड़ है। ऐसे में छठे दिन का कलेक्शन देखकर इतना जरूर कह सकते हैं कि 'धड़क' का बजट निकालना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि अब उसके पास कमाई के लिए केवल एक दिन ही बचा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि 27 जुलाई को संजय दत्त की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' रिलीज हो रही है जिसकी कमाई का असर 'धड़क' की रफ्तार पर जरूर पड़ेगा। फिल्म की गिरती कमाई से हम इतना तो जरुर कह सकते हैं जाह्नवी की 'धड़क' सैराट की तरह जादू चलाने में नाकामयाब रही। 'सैराट' फिल्म का बजट महज 4 करोड़ था लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था। जाह्नवी और ईशान की जोड़ी लोगों को रास आई लेकिन कमाई के मामले में फिल्म पिछड़ गई है।