बॉक्स ऑफिस पर ‘धड़क’ का जादू बरक़रार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया 100 करोड़ का कारोबार

70 करोड़ में बनी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। 20 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म का इंडियन कलेक्शन तकरीबन 63.39 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा 36.61 करोड़ रुपए इसने इंटरनेशनल मार्केट से कमाए। ओवर ऑल 2791 स्क्रीन पर रिलीज हुई 'धड़क' मराठी रीजनल मूवी 'सैराट' की रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ कलेक्शन किया था।

ये है इंडिया में 10 दिन का कलेक्शन (रुपए)
20 जुलाई: 8. 71 करोड़
21 जुलाई: 11.04 करोड़
22 जुलाई: 13.92 करोड़
23 जुलाई: 5.52 करोड़
24 जुलाई:4.76 करोड़
25 जुलाई:4.06 करोड़
26 जुलाई:3.55 करोड़
27 जुलाई:2.61 करोड़
28 जुलाई:4.02 करोड़
29 जुलाई: 5.20 करोड़
Total – 63.39 करोड़ रुपए

बता दें कि इस फिल्म के जरिए ही श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शनंस तले बनाया गया है। फिल्म के निर्देशन करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि इस फिल्म ने देश और विदेश में कुल मिलाकर 100 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर लिया है।