नेपोटिज्म को लेकर जाह्नवी कपूर ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा - 'मेरे लिए डेब्‍यू करना आसान था...'

पिछली साल एक शो के दौरान बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने नेपोटिज्‍म को लेकर बयान क्‍या दिया कि इस पर आए दिन बहस होती रहती है। एक्‍टर्स के बच्‍चों का बड़े बैनर तले लॉन्‍च होना भी अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। अब एक बार फिर इस विषय को हवा दी गई है और यह काम किया है श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने। हाल ही में एक जानी मानी मैगजीन को बयान देते हुए जाह्नवी ने कहा कि हां मैं इस बात को मानती हूं कि मेरी जो शुरुआत हुई उसके पीछे मेरा बैकग्राउंड है। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि इसके लिए वह क्‍या कर सकती हैं तो उन्‍होंने जवाब दिया कि वह अपनी फिल्‍मों में पूरी महनत से बेहतरीन अभिनय करने का प्रयास करती हैं। उन्‍होंने माना कि बॉलीवुड में इसका प्रचलन है। जाह्नवी ने पुरानी बात याद करते हुए बताया कि जब उन्‍होंने धड़क साइन की थी, उसी वक्‍त उन्‍होंने खुद से सवाल किया कि क्‍या वह इस लायक हैं। तब उन्‍होंने कहा कि नहीं... पर अगर उन्‍हें कोई विशेष अधिकार मिला है तो उसका उन्‍हें इस्तेमाल करना चाहिए।

जाह्नवी ने यह भी बताया कि स्टार किड्स होने का नुकसान भी बहुत ज्‍यादा होता है। उनकी पर्सनल लाइफ में लोगों की काफी ताका-झांकी होती है। बता दें कि जाह्नवी कपूर ने पिछले साल करण जौहर के प्रोड्क्शन में बनी फिल्‍म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी इस फिल्‍म में शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशन खट्टर भी थे। यह फिल्‍म मराठी फिल्‍म सैराठ की हिंदी रिमेक थी। दोनों एक्‍टर्स के काम को फैंस ने बेहद पसंद किया।