आमिर, सलमान के बाद चीन में छाएंगे इरफान खान, 'हिन्दी मीडियम' तीसरी फिल्म

चीन भारतीय फिल्मों के लिए बड़े मार्केट के रूप में उभर कर सामने आया है। गत वर्ष आमिर खान की फिल्म दंगल से शुरू हुआ यह सफर अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2018 के दो महीने में वहाँ पर दो फिल्मों सीक्रेट सुपर स्टार और बजरंगी भाईजान का प्रदर्शन हो चुका है और अब आगामी माह भारत की तीसरी फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ प्रदर्शित होने जा रही है। इरफान खान और सबा कमर अभिनीत यह फिल्म 4 अप्रैल को चीन में प्रदर्शित होगी। साल 2018 में चीन में रिलीज होने वाली यह तीसरी भारतीय फिल्म है। इस फिल्म का नया पोस्टर भी आउट हो चुका है। मशहूर ट्रेड एनलिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा है ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 जनवरी 2018, बजरंगी भाईजान 2 मार्च 2018 और इसके बाद भारत की तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ 4 अप्रैल 2018 को चीन में रिलीज होने जा रही है। हिन्दी मीडियम का चीनी भाषा में आधिकारिक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। चीन में प्रदर्शित हुई भारतीय फिल्में बढिय़ा प्रदर्शन कर रही हैं। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। हालांकि अभी तक इसके आधिकारिक आंकड़े 91 करोड़ के ही प्राप्त हो पाए हैं, जो दो दिन पहले के हैं। आमिर खान की दंगल ने गत वर्ष चीन में 1200 करोड़ की कमाई की थी और इस वर्ष प्रदर्शित हुई उनकी सीक्रेट सुपरस्टार ने 40 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है कि इरफान खान अभिनीत हिन्दी मीडियम चीन में बेहतरीन कारोबार करने में सफल होगी। भारत में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।