इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। उनके फैंस उनकी सलामती का कमाना कर रहे है। शायद यही वजह है जो बीच-बीच में उनकी तबीयत में सुधार की खबरें आने लगी। अब इरफान खान ने अब अपनी तबीयत और घर वापस आने को लेकर कहा है कि वह अभी घर आने की जल्दी में नहीं हैं।
मीडिया ने जब उनकी तबीयत का जायजा लेना चाहा और उनसे पूछा की वह घर वापस कब जाओगे, तो इरफान खान ने जवाब देते हुए कहा- 'इसका आइडिया मुझे भी नहीं है कि मैं घर वापस कब जाउंगा। इसके लिए मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं।' इरफान खान आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आए थे।
बात करें इरफान खान की अपकमिंग फिल्म ही तो हाल ही में उनकी अगली फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उनकी यह फिल्म यात्रा से भरी एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में इरफान खान के साथ मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दलकीर सलमान और एक्ट्रेस मिथिला पालकर मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर को देखने के बाद आप इरफान खान की तारीफ करते नहीं थकेंगे। 'कारवां' का ट्रेलर दर्शकों को इतना पसंद आया है कि रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह 3 अगस्त को रिलीज होगी।
वहीं 24 जून को IIFA ने इरफान खान को उनकी फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। फिल्म 'हिंदी मीडियम' बीते साल मई में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म 'हिंदी मीडियम' शिक्षा तंत्र पर आधारित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी।