बॉलीवुड अत्रिनेता ऋतिक रोशन Hrithik Roshan एक बार फिर मुसीबतों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। मामला ऋतिक रोशन के ब्रांड HRX से जुड़ा हुआ है। हाल ही में उनके खिलाफ चेन्नई के एक बिज़नसमैन ने केस दर्ज कराया, जो उनकी मशहूर ब्रैंड HRX की मार्केटिंग को लेकर है। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर मुरलीधरन ने शिकायत complain दर्ज करवाई है। जिसका दावा है कि उन्हें एचआरएक्स नामक मर्चेंडाइट ब्रांड द्वारा स्टॉकिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया था। जिसे 2014 में ऋतिक रोशन द्वारा लॉन्च किया गया था।
मुरलीधरन ने अपनी शिकायत में कहा है कि ऋतिक और उनके साथियों के कारण उन्हें 21 लाख का नुकसान हुआ। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना उनकी जानकारी के मार्केटिंग टीम को खत्म कर दिया गया, जिसकी वजह से उनके ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स धरे के धरे रह गए और उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब इन प्रॉडक्ट्स की वापस करने की कोशिश, जो रितिक की टीम ने लेने से इनकार कर दिया। वही अब इस शिकायत पर ऋतिक की टीम का स्टेटमेंट आया है।
अब रितिक की HRX ब्रैंड से जुड़ी टीम ने स्टेटमेंट ट्वीट कर कस्टरमर्स से अपील की है कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें। स्टेटमेंट में कहा गया है, 'रितिक रोशन और HRX ब्रैंड का इन खबरों से कोई लेना-देना नहीं है। HRX ब्रैंड को ग्लोबल फ्रैगरेंस की तरफ से कुछ खास पर्पज़ के लिए लाइसेंस मिला था। ग्लोबल की तरफ से कुछ चूक होने की वजह से एचआरएक्स ने उस लाइसेंस को रद्द कर दिया था। अब न तो रितिक और न ही HRX ब्रैंड शिकायतकर्ता मुरलीधरन के लिए जिम्मेदार है। मुरलीधरन को इसमें शामिल करने को लेकर न ही रितिक रोशन और न ही एचआरएक्स ब्रैंड किसी तरह से जिम्मेदार है और न ही ग्लोबल फ्रैगरेंस के ऐक्शन को लेकर जवाबदेह है।'
बताया गया है कि मुरलीधरन ने इस मुद्दे की दिसंबर 2014 में ही शिकायत की थी, लेकिन कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद इस मामले को पुलिस ने दर्ज किया। रितिक इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' में व्यस्त हैं। यह फिल्म पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। रितिक इस फिल्म में आनंद का रोल कर रहे हैं।