अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा गुल पनाग ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। गुल पनाग ने बताया कि वह छह महीने पहले उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। गुल पनाग 39 साल की उम्र में मां बनी हैं। गुल के मुताबिक उनकी प्रेग्नेंसी की खबर केवल उनके घरवालों और करीबियों को ही थी। गुल पनाग ने साल 2011 में अपने बचपन के दोस्त ऋषि अटारी से शादी की थी।
सोशल मीडिया से बेटे को रखा दूर गूल पनाग ने 6 महीने पहले बेटे निहाल को जन्म दिया था और ये खबर उन्होंने सबसे छुपाकर रखी। मुंबई मिरर से बात करते हुए गुल ने बताया कि मैंने और ऋषि ने हमेशा अपने प्राइवेसी का ख्याल रखा है। पेरेंट्स बनना बहुत खास अुनभव होता है और इसीलिए हम इसे पब्लिक नहीं करना चाहते थे। हमारी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स को निहाल के बारे में पता था लेकिन हमने उसे सोशल मीडिया और मीडिया से दूर रखा। मुझे निहाल की मुस्कुराहट बहुत पसंद है। गुल ने कहा कि उनका ये बच्चा प्रीमैच्योर पैदा हुआ था।
गुल ने आगे बताया कि वो और उनके पति अभी पैरेंट्स की जिम्मेदारियों को सीख रहे हैं और जिंदगी भर सीखते रहेंगे। प्रीमैच्योर बेबी को जन्म देने के चलते मेरा वजन भी ज्यादा नहीं बढ़ा था। प्रेग्नेंसी के दौरान भी मैं काफी एक्टिव थीं। मैंने हेल्दी खाना खाया। यही वजह है कि मैं वापस वर्कआउट कर सकी और मैंने अपना वजन घटा लिया। गुल कहती हैं कि बेटे निहाल की हंसी उन्हें खुश कर देती है। पनाग ने 39 साल की उम्र में मां बनने पर कहा- बच्चे को जिंदगी में तभी लाना चाहिए, जब आप इसके लिए तैयार हों, न कि जब समाज चाहता हो।
फिल्म 'डोर' से मिली पहचानबता दें कि गुल पनाग ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और उसके बाद साल 2003 में उनकी पहली फिल्म 'धूप' रिलीज हुई थी। बॉलीवुड में गुल पनाग को फिल्म 'डोर' से पहचान मिली। गुल पनाग ने 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'हैलो', 'रण' और 'अब तक छप्पन' जैसी फिल्मों में काम किया है।