Ganesh Chaturthi 2018 : सोनू सूद ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, कहा इकोफैंडली गणपति के साथ-साथ विसर्जन भी artificial पौंड में होना चाहिए

मायानगरी में जहां हर जगह गणपति की धूम है, गणेशोत्सव के दौरान जहा वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने गणेश की प्रतिमा मिट्टी और धागों से बनाई हैं वही वहीं सोनू सूद भी हर किसी से इकोफैंडली गणपति लाने की अपील कर रहे है। सोनू सूद ने कहा त्यौहार के साथ साथ वातावरण का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है इसलिए सिर्फ इकोफैंडली बप्पा ही नही, बल्कि उनका विसर्जन करने के लिए artificial पौंड का भी इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। सोनू कहते है, "मैं हमेशा सबको बोलता हूं कि इकोफैंडली गणपति लाना बहुत जरूरी है। आज कल तो इकोफैंडली पाउंड्स भी हर जगह बने हुए है। अंधेरी में है एक और हम काफी सालों से वहीं पर जाते हैं। पहले वहां कम लोग आते थे लेकिन अब तो वहां पर भी उतनी ही भीड़ होती है, जितनी कि समुंदर पर होती है। लोगों में awareness है अब।"

18 सालों से बप्पा को घर लाने वाले सोनू सूद बप्पा के आगमन की खुद तैयारियां करते हैं और उन्हें बड़े ही धूम धाम के साथ घर लेकर आते है। बप्पा की आरती से लेकर सभी विधियों का खास ख्याल रखा जाता है। लेकिन जब सोनू पहली बार बप्पा को घर लाये थे तो ज्यादा नही जानते थे, बस बप्पा का प्यार था, जिसने उन्हें सब सिख दिया। सोनू कहते है, "मुझे लगता है बप्पा ही सब तैयारियां करते है।जब मैं मुंबई नया आया था तो मुझे पता नही था कि किन विधियों के साथ आरती की जाती है, क्या कुछ किया जाता है। हमेशा फिल्मों में ही देख था। बप्पा के दर्शन tv पे करते थे, पंजाब में। और अब तो पंजाब में भी मुंबई की तरह यह फेस्टिवल मनाया जाता है। हर घर में बप्पा आते है, लोग विसर्जन के लिए जाते है।

मुझे लगता है कि बप्पा की महिमा इतनी तेज़ी से हर जगह पहुची है कि आज 18 साल हो गए, पता ही नहीं चला। हमेशा तैयारी करते थे और अब तो मेरे सभी दोस्तों के घर गणपति आता है। बप्पा ही यह सब कुछ करवा रहे है।" इस मौके पे हर कोई मोदक का प्रसाद बनाता है, सोनू को मिठाईया बेहद पसंद है और उनका बस चले तो वोह एक बार में 10 मोदक खाने की इच्छा रखते है। सोनू कहते है, "बड़ी इच्छा होती है, मिठाई खाने की पर अभी मेरा एक्शन का schedule चल रहा है तो खा नही सकता। पर थोड़ा बहुत खाना चाहिए फर्क नही पड़ता। जब बप्पा की मिठाईया खायेंगे तो डाइटिंग के बारे में मत सोचिये। अगर मुझे कोई प्रॉब्लम न हो तो मैं 8-10 मोदक आराम से खा लू।"

बता दे, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने भी गणेश मिट्टी और धागों से बनाए हैं। वरुण ने बताया कि यह गणेश मिट्टी और धागों से बनाए गए हैं। ये काफी रंगीन हैं और सुंदर भी। अनुष्का ने बताया, 'कलाकार अभिषेक सावंत ने अपनी क्रिएटिविटी नमूना पेश करते हुए यह प्रतिमा बनाई है। इसकी खासियत यह है कि इसमें किया गया काम हमारे देश के कारीगरों की प्रतिभा को बखूबी पेश करता है।' अनुष्का ने कहा कि भगवान गनपति की पूजा जरूर करनी चाहिए, क्योंकि वे पर्यावरण के रक्षक हैं। गणेश हाथी के मुहं के जरिए बताते हैं कि जंगल बचाओ तो वहीं उनको चढ़ने वाली दूब हरियाली का संदेश देती है। इसलिए ऐसे भगवान की पूजा में हमें इकोफ्रैंडली तरीका ही अपनाना चाहिए। गैर-बायोडिग्रेडेबल मूर्तियों के कारण वातावरण प्रदूषित हो जाता है, इनसे पानी के रिसोर्स भी गंदे होते हैं। ऐसे में कोशिश होनी चाहिए कि हम अपनी पूजा को पूरी तरह से पर्यावरण को सेफ रखने वाली बनाए।