वर्ष 2007 से फिल्मों में काम करते आ रहे अभिनेता रणबीर कपूर के लिए यह वर्ष सौगातों भरा रहा। इस वर्ष न सिर्फ उनके काम की तारीफ हुई अपितु उन्हें नई लव लेडी भी मिली। वहीं दूसरी ओर इस वर्ष सबसे असफल सितारा रहे आमिर खान, जिनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को सिरे से नकार दिया गय। इस फिल्म से पहले आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलताओं की झडी लगा दी थी। लेकिन इस बार उनसे फिल्म चुनने में चूक हो गई। करोडों की लागत से बनी आमिर खान की इस फिल्म में सब कुछ था नहीं था तो सिर्फ कहानी। फिल्म प्रदर्शन के बाद सभी की जबान पर यह सवाल था कि आखिर क्योंकर आमिर ने यह फिल्म की। पहले दिन बॉक्स ऑफिस 52 करोड़ से ज्यादा कारोबार करके एक रिकॉर्ड बनाने वाली इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन मात्र 151 करोड़ रहा।
वहीं बात करें रणबीर कपूर की तो उन्होंने अपनी असफलताओं से सबक लेते हुए राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ से धमाकेदार वापसी की। इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार को उन्होंने जिस शिद्दत के साथ जीया वह तारीफे काबिल रहा। उनके बेहतरीन अभिनय और राजकुमार हिरानी के लाजवाब निर्देशन के साथ-साथ इसके प्रस्तुतीकरण ने उन्हें दर्शकों के बीच हिट कराया। यह इस वर्ष की अब तक सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। पहले दिन 34 करोड़ से ज्यादा का करोबार करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ का कारोबार किया।